सार
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसे त्योहार मनाए जाते हैं, जिन्हें अजीबोगरीब कहा जा सकता है। मेक्सिको में ऐसा ही एक त्योहार मृतकों की याद में मनाया जाता है, जिसमें लोग भूत-प्रेत का रूप बनाए नजर आते हैं।
हटके डेस्क। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसे त्योहार मनाए जाते हैं, जिन्हें अजीबोगरीब कहा जा सकता है। मेक्सिको में ऐसा ही एक त्योहार मृतकों की याद में मनाया जाता है, जिसमें लोग भूत-प्रेत का रूप बनाए नजर आते हैं। लोग अपने पूर्वजों की याद में यह त्योहार मनाते हैं। इसे फेस्टिवल ऑफ डेड के नाम से जाना जाता है। मेक्सिको में 2 नवंबर से इस फेस्टिवल की शुरुआत हो गई जो दो दिन तक चलेगा। त्योहार की शुरुआत में लोग कंकाल का मास्क पहन कर एक परेड निकालते हैं।
दो हजार साल पुरानी है परंपरा
कहा जाता है कि यह त्योहार मनाने की परंपरा दो हजार साल पुरानी है। मेक्सिको दुनिया की प्राचीन सभ्यताओं में से एक है। पहले इस फेस्टिवल को अलग तरीके से मनाया जाता था। नवंबर के पहले हफ्ते में लोग अपने पूर्वजों की याद में एक जगह जुटते थे। उनका मानना था कि इन दिनों में पूर्वजों की आत्माएं उनसे मिलने के लिए आया करती हैं।
मेक्सिको सिटी में कैटरीना परेड से हुई शुरुआत
2 नवंबर को मेक्सिको सिटी में कैटरीना परेड से इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने कंकाल के मास्क लगा कर और भूत-प्रेत जैसी सज-धज में परेड निकाली। यह परेड शहर के सभी मुख्य स्थानों से गुजरी। कहते हैं कि मेक्सिको के कार्टूनिस्ट ग्वाडलूपे पोसादा ने लगभग 100 साल पहले एक कंकाल बनाया था, जिसका नाम कैटरीना रखा गया था। उस कंकाल को इस खास त्योहार के लिए ही बनाया गया था। तभी से लोग फेस्टिवल ऑफ डेड में कंकाल का मास्क पहनते हैं। इसके साथ ही लोग तरह-तरह के ड्रेस पहनते हैं, जिनमें वे डरावने लगते हैं।
पोशाकों में मोनार्क तितलियों की डिजाइन
इस फेस्टिवल में पहने जानी वाली पोशाकों में मोनार्क नाम की एक खास तितली की डिजाइन भी बनाई जाती है। ये तितलियां इस मौसम में बड़ी संख्या में मेक्सिको आती हैं। लोगों का मानना है कि ये तितली सौभाग्य का प्रतीक होती है। फेस्टिवल के दौरान लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों से मिलने जाते हैं और उन्हें बधाई देते हैं। इस मौके पर सभी लोग अपने पूर्वजों के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं। लोगों का मानना है कि इस फेस्टिवल को मनाने से पूर्वजों की आत्मा खुश होती है। यह त्योहार मेक्सिको में हर छोटे-बड़े शहर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार मेक्सिको सिटी की एक सड़क पर एक विशाल नरकंकाल रखा गया था, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।