सार
सोशल मीडिया पर अमेरिका और मेक्सिको बॉर्डर में शूट एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है। इस बॉर्डर पर खून-खराबा नहीं होता। बल्कि लोग सरहद के पार से साथ एन्जॉय करते नजर आते हैं।
अमेरिका: यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका और मेक्सिको के बीच बॉर्डर बनवाया ताकि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से अलग रह सकें। लेकिन कैलिफोर्निया के दो प्रॉफेसर्स ने इस दीवार को अनोखे ढंग से गिरा दिया।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के आर्किटेक्ट प्रॉफेसर रोनाल्ड रेल और सेन जोश स्टेट के एसोसिएट प्रॉफेसर वर्जीनिया सेन फ्राटेलो ने इस बॉर्डर पर तीन पिंक रंग के सी-सॉ लगवा दिए। जिसके बाद अब दोनों देशों के लोग इसके जरिये आपस में हसंते और खेलते नजर आते हैं।
इस बॉर्डर के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहे हैं। यूनिसेफ ने भी इनके इस पहल की काफी तारीफ की। सोशल साइट्स पर लोग इस बॉर्डर से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं।