सार
भारतीय रेलवे ने इस करवाचौथ शादीशुदा जोड़ों के लिए खास ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन 14 अक्टूबर को दिल्ली से खुलेगी और 18 को वापस दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली: 17 अक्टूबर को करवाचौथ है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन इस बार अगर आप अपने करवाचौथ को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए लेकर आया है खास ऑफर।
इस करवाचौथ भारतीय रेलवे एक खास ट्रेन चलाने जा रहा है। ये ट्रेन शादीशुदा जोड़ों के लिए है। आईआरसीटीसी मैजिस्ट्रिक राजस्थान डीलक्स ट्रेन 14 अक्टूबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे खुलेगी। ये ट्रेन आगरा, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर होते हुए 18 अक्टूबर को वापस सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
करवाचौथ स्पेशल इस ट्रेन की सजावट भी कप्लस के हिसाब से की जाएगी। बता दें कि भारत म,में 17 अक्टूबर को करवाचौथ मनाया जाएगा। ऐसे में ये ट्रेन इस दिन जैसलमेर में रेट के टीलों पर कपल्स को व्रत तुड़वाने का इंतजाम करवाएगा। साथ ही इस पूरे सफर के दौरान कपल्स को थ्री और फोर स्टार होटल्स में स्टे करवाया जाएगा। साथ ही टूरिस्ट प्लेस पर डीलक्स बसों से ले जाया जाएगा।
इस ट्रिप के दौरान कपल्स को ताजमहल, जैसलमेर फोर्ट, परवान की हवेली, गाड़ी सागर झील, मेहरानगढ़ का किला, जसवंत थाड़ा और अंबेर फोर्ट सिटी पैलेस घुमाया जाएगा। अंबेर फोर्ट में ऊंट की सवारी करने की भी सुविधा दी जाएगी। सबसे आखिर में आपको बताते हैं इस ट्रिप के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। ट्रेन के किराए की बात करें तो एक कपल को फर्स्ट एसी के लिए 1 लाख 2 हजार और 960 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं सेकंड एसी के लिए कपल को 90 हजार 90 रुपए चुकाने होंगे।