सार
हम सबने बचपन में वीडियो गेम तो खेला ही होगा लेकिन अमेरिका के महज 13 साल के लड़के ने तो मानो वीडियो गेम खेलने मेें महारथ हासिल कर रखी है। खास बात ये है कि 13 साल की उम्र में ही उसने वीडियो गेम के 30 साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
वर्ल्ड न्यूज। हर किसी में कोई न कोई टैलेंट होता है और दुनिया में एक से बढ़कर एक हुनरमंद मौजूद हैं। अमेरिका के एक ऐसी ही हुनरमंद बालक ने महज 13 साल की उम्र में वीडियो गेम के 30 साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इतनी कम उम्र में इस अद्भुत रिकॉर्ड को ब्रेक करने पर बालक के घर वालों को भी हैरानी हो रही है।
वीडियो गेम खेलने का शौकीन अमेरिकी बालक विलिस गिब्सन
पुराने क्लासिक निंटेंडो वीडियो गेम में 'ब्लू स्कटी' नाम से फेमस इस 13 साल के अमेरिकी बालक ने कमाल कर दिखाया है। बालक ने इस ऑनलाइन गेम को "किल स्क्रीन" पर मजबूर कर दिया। इस गेम के 30 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बालक का नाम विलिस गिब्सन है। विलिस गिब्सन वीडियो गेम खेलने का बेहद शौकीन है। वह कई सारे वीडियो गेम खेलता है।
विलिस गिब्सन ने अचानक ही ब्रेक किया रिकॉर्ड
विलिस गिरब्सन के मुताबिक वह एक दिन घर पर गेम खेल रहा था तब उस दौरान एक के बाद एक स्टेज आती गई है और वह उसे क्रॉस करता गया। इसके बाद अचाकन एक स्टेज पर आकर वीडियो गेम की स्क्रीन पर लिखकर आ गया कि यू सैटिस्फाइड में। और आपने इस गेम के 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना सुनने के बाद विलिस को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उसने इस वीडियो गेम के इतने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
बीते 2 जनवरी को इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी भी अपवोड की गई थी। क्लासिक टेट्रिस वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीईओ विंस क्लेमेंटे का कहना है कि ये अविश्वसनीय था। इस लेवल तक कोई पहुंच पाएगा उन्होंने कभी सोचा नहीं था।
देखें वीडियो