21st Century Belongs to India: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और आने वाले 40-50 सालों में भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका से फ्री वर्ल्ड का नेता बन सकता है।
21st Century Belongs to India: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने शुक्रवार को बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की है। उन्होंने कहा कि आने वाले 40-50 सालों में भारत का कोई भी प्रधानमंत्री अमेरिका से फ्री वर्ल्ड का नेता बनने का गौरव हासिल कर सकता है। टोनी एबॉट ने यह भी कहा कि भारत कोएशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के मुकाबले लोकतांत्रिक संतुलन बनाए रखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया का मजबूत और भरोसेमंद साथी बनना चाहिए।
"चीन एक हेजेमोनिक शक्ति बनना चाहता है"
टोनी एबॉट ने कहा कि भारत ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया और पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम के साथ जो फ्री ट्रेड डील्स किए हैं, वह संकेत हैं कि लोकतांत्रिक दुनिया धीरे-धीरे चीन से दूर हो रही है। शुक्रवार को एमडीटीवी से बातचीत में एबॉट ने भारत के चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ रिश्तों का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास बीजिंग की दुनिया पर हावी होने की महत्वाकांक्षा को रोकने की चाभी है। उन्होंने चीन के बारे में कहा कि वह एक हेजेमोनिक शक्ति बनना चाहता है और यह उसके सभी पड़ोसियों और पूरी दुनिया के लिए खतरा है।"
भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हो रहा है
टोनी एबॉट ने कहा कि भारत चीन के सामने एक संतुलन का काम करता है। अब यह दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा, "आप भारत के किसी भी शहर में जाएं वहां इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हो रहा है और नए हवाई अड्डे, सड़कें और अन्य विकास तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं प्रधानमंत्री था तो मैं कहता था कि भारत एक लोकतांत्रिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा। और अब यह सच हो गया है। आने वाले 40-50 सालों में भारत का प्रधानमंत्री फ्री वर्ल्ड का नेता बन कर उभर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR से बिहार तक पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड! मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर की चेतावनी
टैरिफ को लेकर क्या बोले टोनी एबॉट
टोनी एबॉट ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ गलत कदम उठाया। उन्होंने कहा, "मैं ट्रंप का समर्थक हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने भारत के साथ अन्याय किया। खासकर तब, जब कुछ अन्य देश, जैसे चीन, जो भारत से ज्यादा तेल खरीदता है उन्हें ऐसा कोई दंड नहीं मिला।"
