सार

सूडान में अर्धसैनिक बलों और सेना के बीच जारी संघर्ष में 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 170 अन्य घायल हो गए हैं। रविवार तड़के खार्तूम में कई धमाकों की आवाज सुनी गई।

खार्तूम: सूडान में अर्धसैनिक बलों और सेना के बीच शनिवार को शुरू हुई लड़ाई आज भी जारी है। जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के दोनों पक्षों के बीच सूडान की राजधानी में लड़ाई शुरू हुई, जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और 170 घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रपति भवन, खार्तूम हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण सर्विस पर नियंत्रण हासिल करने के बाद खार्तूम की सड़कों पर विस्फोट और गोलियां चलीं।

हालांकि, सेना ने अर्धसैनिक बलों नियंत्रण हासिल करने के दावों का खंडन किया है।सेना ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि सूडानी वायु सेना ने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया, क्योंकि वह अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है।

27 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार तड़के खार्तूम में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इसके अलावा कई हिस्सों में झड़पों के दौरान घरों की खिड़कियां टूट गईं और अपार्टमेंट इमारतें हिल गईं। इस बीच डॉक्टरों के संघ ने कहा कि हिंसा में देश के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं। वहीं, संघर्ष में लगभग 170 अन्य घायल हो गए हैं।

सऊदी विमान पर फायरिंग

इस बीच सूडान से सऊदी अरब जा रहा एक विमान फायरिंग के चपेट में आ गया है। घटना के लोकर राज्य की एयरलाइन ने कहा कि सऊदी अरब के लिए जाने वाली फ्लाइट ए 330 गोलीबारी की चपेट में आ गई। वहीं, मामले में सउदी अरब ने एक बयान में कहा है कि घटना पैसेंजर्स और चालक दल के साथ रियाद उड़ान भरने से ठीक पहले हुई। सऊदी अरब ने अपने बयान में विमान से जुड़ी घटना में किसी के हताहत होने का उल्लेख नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- Sudan Unrest: फायरिंग के चपेट में आई सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट, सूडान से भरने वाली थी उड़ान

सऊदी दूतावास पहुंचे केबिन क्रू के सदस्य

बयान में कहा गया है फिलहाल विमान के केबिन क्रू के सभी सदस्य सूडान स्थित सऊदी दूतावास में पहुंच गए हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस बीच सूडान के ऊपर उड़ान भरने वाले अन्य विमान भी वापस आ गए हैं। पैसेंजर्स और चालक दल की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सूडान से आने और जाने वाली अन्य सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सूडान अल-एखबरिया चैनल ने बताया कि सऊदी दूतावास सभी सऊदी नागरिकों से घर पर रहने का आग्रह किया है।