सार

गुरु नानक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने ननकाना साहिब जा रहे सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। तीर्थयात्री गुरु नानक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने ननकाना साहिब जा रहे थे। गुरु नानक का जन्मदिन 8 नवंबर को है। 

पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी। इसी दौरान पंजाब के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार शाम करीब 7.55 बजे ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी यात्री के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। हादसे की जानकारी मिलने पर राहत और बचाव अभियान के लिए टीम भेजी गई। 

यह भी पढ़ें- इस वजह से इमरान खान पर भड़की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, सरकार से कहा- करें कार्रवाई

हादसे की जांच के लिए समिति गठित
अधिकतर यात्रियों को ट्रेन के अगले हिस्से (जो ट्रैक पर था) में सवार किया गया। इसके बाद ट्रेन रात 9:55 बजे ननकाना के लिए रवाना हुई। बचे हुए यात्रियों को भेजने के लिए भी व्यवस्था की गई। यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन में भारत के सिख तीर्थयात्री भी सवार थे या नहीं। पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है। यह समिति पता लगाएगी कि ट्रेन क्यों पटरी से उतरी। समिति तीन दिन में रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें- इस अमेरिकी बॉम्बर को आते देख कांप जाते हैं दुश्मन के पैर, चीन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया में होगा तैनात