Firing In Pakistan: पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदल गया। कराची में हवाई फायरिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
Firing In Pakistan: पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी का जश्न मातम में बदल गया। कराची में बेकाबू हवाई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग और आठ साल की बच्ची भी शामिल हैं। इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग गोली लगने से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए, जहां लोग आजादी का जश्न मना रहे थे।
हवाई फायरिंग में हुई 3 लोगों की मौत
रात बारह बजे कराची में आतिशबाजी और हवाई फायरिंग की आवाज़ से पूरा शहर गूंज उठा। कई इलाकों में लगातार फायरिंग हुई, जिससे मासूमों की जानें चली गईं।
यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मोस है हमारे पास', ओवैसी ने दिया शहबाज शरीफ को कड़ा जवाब, स्विमिंग कॉस्ट्यूम पर कही ये बात
8 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत
अजीजाबाद ब्लॉक-8 में आठ साल की एक बच्ची को अचानक से गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कोरंगी में स्टीफन नामक एक शख्स भी गोली लगने से मौत हो गई। हवाई फायरिंग की वजह से तीसरी मौत भी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई फायरिंग में 64 लोग घायल हुए, जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसे लियाकताबाद, बलदिया, कोरंगी, केमारी, ल्यारी, अख्तर कॉलोनी, महमूदाबाद, जैकसन, ओरंगी टाउन और पापोश नगर जैसे इलाकों में हुए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जश्न मनाते समय सुरक्षित रहें और हवाई फायरिंग से बचें।
