अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार दोपहर में नमाज पढ़ी जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी वक्त धमाका हुआ।

काबुल। अफगानिस्तान में एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र थे। मस्जिद शिया समुदाय की है।

यहां का है मामला

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में शुक्रवार दोपहर में नमाज पढ़ी जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसी वक्त धमाका हुआ। इसमें कम से कम पचास लोगों के मारे जाने की सूचना है। सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें वायरल हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहभीपढ़ें:

पर्यटनउद्योगहोगाफिरगुलजार: विदेशीसैनालियोंकोभारतभ्रमणकीअनुमति, 15 अक्टूबरसेजारीहोगाटूरिस्टवीजा

जम्मू-कश्मीर: जोपीढ़ियोंसेइसबगियाकोसंजोतेरहे, उनकेखूनसेहीजन्नतहुआलहूलुहान, बूढ़ीमांकाविलापरूहचीरदेनेवाला