सार

15 अगस्त को काबुल पर कब्जा जमाने के बावजूद Taliban अब तक पंजशीर प्रांत को अपने अधिकार में नहीं ले सका है। हालांकि तालिबान ने फिर दावा किया है कि उसने पंजशीर को जीत लिया है।

काबुल. Afghanistna पर कब्जा जमा चुके Taliban के लिए पंजशीर प्रांत एक चुनौती बना हुआ है। इस बीच तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर को जीत लिया है। लेकिन तालिबान विरोधी सैनिकों ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि लड़ाई जारी है। वहीं, अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी तालिबान के दावे को खारिज किया है। उन्होंने BBCWORLD के दिए एक इंटरव्यू में कहा कि प्रतिरोध जारी है और जारी रहेगा। मैं यहां अपनी मिट्टी के साथ, अपनी मिट्टी के लिए और इसकी गरिमा की रक्षा के लिए हूं। सालेह ने तालिबान का समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पर भी उंगुली उठाई।

यह भी पढ़ें-ये रिश्ता क्या कहलाता है? ​जब मिल बैठेंगे 3 शातिर यार-चीन, पाकिस्तान व तालिबान, पैसा और ट्रेनिंग दोनों देंगे

भीषण लड़ाई जारी है
तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पंजशीर के सैनिकों के समर्थन में twitter पर Panjshir_Province नाम से एक पेज चलता है। इस पर भीषण लड़ाई के संकेत मिले हैं। इस पर लिखा गया-हमने अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ, बहादुर और युवा ताकतों को खो दिया है। हम इससे इनकार नहीं कर सकते। हमारे जवान अफगानिस्तान की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार थे और वे कल रात शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें-पंजशीर में भीषण युद्ध के बीच अफगान लड़ाके शेयर कर रहे कविताएं, सम्मान के लिए Taliban से लड़ते रहेंगे

डेनमार्क नहीं देगा मान्यता
AP न्यूज के अनुसार डेनमार्क तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देगा। यह जानकारी विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड ने डेनिश ने बताया। बता दें कि पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद और सालेह तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। तालिबान लगातार इनसे बातचीत करके हथियार डालने को कह रहा है, लेकिन बात नहीं बन सकी है।

रायॅटर्स न्यूज एजेंसी से किया पंजशीर पर कब्जे का दावा
पंजशीर पर कब्जे का दावा तालिबान ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से किया है। उन्होंने कहा कि अब पूरे पंजशीर पर कब्जा हो गया है। इसकी खुशी में तालिबान के लड़ाकों ने हवाई फायर भी किए। एक तालिबानी कमांडर ने कहा कि दिक्कत पैदा करने वालों को तालिबान ने हरा दिया है।

यह भी पढ़ें-पंजशीर के सैनिकों ने twitter पर किया एक चौंकाने वाला खुलासा, Talibani झूठे मुसलमान; फेक न्यूज चलवा रहे हैं