सार

अल कायदा  के चीफ अयमान अल जवाहिरी अभी भी जिंदा है। कुछ समय पहले उसके मारे जाने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन अब साबित हो गया है कि वो जिंदा है।

वर्ल्ड डेस्क.  9/11 हमले की बरसी पर शनिवार को अलकायदा (Al Qaeda) सरगना अयलमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) का एक नया वीडियो सामने आया है। इससे पहले ऐसी अफवाह थी कि जवाहिरी की मौत हो गई है। नए वीडियो में जवाहिरी ने यरूशलम से लेकर गई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार को जारी किया गया है। हालांकि इस वीडियो में अफगानिस्तान पर तलिबान के कब्जे को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।

इसे भी पढे़ं- ISI चीफ की रूस, चीन सहित कई देशों के इंटेलीजेंस चीफ के साथ गोपनीय मीटिंग, कौन सी खिचड़ी पका रहा पाकिस्तान?


मौत की खबर अफवाह
अल कायदा  के चीफ अयमान अल जवाहिरी अभी भी जिंदा है। कुछ समय पहले उसके मारे जाने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन अब साबित हो गया है कि वो जिंदा है। इस बात की जानकारी जिहादी समूहों की ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखने वाले अमेरिका स्थित SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने दी है। उन्होंने बताया कि अल-जवाहिरी ने कई मुद्दों पर बात की है। एक घंटे के इस वीडियो में उसने रूसी सैन्य अड्डे पर छापेमारी सहित कई मुद्दों पर अपना बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें- तलिबान के खिलाफ लड़ाई में पंजशीर की मदद कर रहा ताजिकिस्तान को मिला रूस का साथ, बख्तरबंद वाहन और हथियार भेजे

ट्वीट कर दी जानकरी
SITE निदेशक रीटा काट्ज ने ट्वीट कर कहा- उसकी मौत की अफवाहों के बीच, अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने 60 मिनट के एक नए वीडियो में दिखाया। जिससे साबित होता है कि वो मरा नहीं है। इस क्लिप में जवाहिरी का परिचय "माई अल्लाह प्रोटेक्ट हिम" के साथ किया गया है। वीडियो में तालिबान मीडिया के क्लिप का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उसके लड़ाके दिख रहे हैं। काट्ज ने ट्वीट किया, "9/11 के बाद से वैश्विक जिहादी आंदोलन की कहानी में तालिबान के महत्व का एक और संकेत और अफगानिस्तान में तालिबान की जीत भी अल-कायदा की जीत है।

 

 

ओसामा की मौत के बाद बना था चीफ
ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के मारे जाने के बाद अल-जवाहिरी ने अल कायदा की कमान संभाली। अल-जवाहिरी ने इस वीडियो में पिछले महीने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का भी जिक्र किया। अल-जवाहिरी की हाल के सालों में प्रमुखता कम हो गई है और विशेषज्ञों ने कहा है कि उसका स्वास्थ्य खराब हो चुका है। अल कायदा ने कभी भी अल-जवाहिरी के मौत की पुष्टि नहीं की थी। 

अमेरिका ने घोषित किया है ईनाम
जवाहिरी पर अमेरिका ने 25 मिल‍ियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की ताजा रिपोर्ट में भी कहा गया है क‍ि जवाहिरी जिंदा है लेकिन अभी अस्‍वस्‍थ है।