अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लगातार कदम उठाने की नसीहत दी है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जमात-उद दावा के प्रमुख मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुद के बैंक खाते से खर्चे के लिए रकम निकालने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अमेरिका ने ये बयान जारी कर पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद की तरफ ध्यान देने की बात कही है। 

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लगातार कदम उठाने की नसीहत दी है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जमात-उद दावा के प्रमुख मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुद के बैंक खाते से खर्चे के लिए रकम निकालने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अमेरिका ने ये बयान जारी कर पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकवाद की तरफ ध्यान देने की बात कही है। अमेरिका ने कहा कि हाफिज सईद को बैंक खाते का इस्तेमाल सिर्फ मूलभूत खर्चे के लिए ही करने की छूट दी गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत हम सभी सदस्य देशों को अपने दायित्वों को पूरी तरह से मानना और उन्हें लागू करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं। 

Scroll to load tweet…

हाफिज के बैंक खातों पर प्रतिबंध लगा था
हाफिज सईद को यूएनएससी ने उसके बैंक खाते के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इससे पहले हाफिज सईद के बैंक खातों पर प्रतिबंध लगा कर उसे संचालन करने की अनुमति नहीं थी। जिसको लेकर पाकिस्तान ने एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद बैंक खाते तक हाफिज की पहुंच सुनिश्चित हो गई है।

Scroll to load tweet…