Asim Munir America Visit: पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर अमेरिका की धरती से भारत को चेतावनी देता हुआ दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत का सिंधु नदी पर कोई अधिकार नहीं, अगर बांध बना तो उसे तोड़ देंगे।
Asim Munir Nuclear Threat: अमेरिका की आड़ में पाकिस्तान के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से भारत को चुनौती दी गई है। पाकिस्तान ने अमेरिका की जमीन पर रहकर कहा कि वो किसी भी हाल में अपने पानी के अधिकार की रक्षा करेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान कहा है कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाने का काम करता है, तो हम उसे उड़ा देंगे।
सिंधु नदी को लेकर फिर बौखलाया पाकिस्तान
इतना ही नहीं, वाशिंगटन, डीसी में टाम्पा में पाकिस्तान के मानद कौंसल अदनान असद द्वारा आयोजित ब्लैक-टाई डिनर में, आसिम मुनीर ने सभा को बताया कि सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। इसके अलावा असीम मुनीर ने कहा कि इस्लामाबाद के पास नदी को रोकने के भारतीय डिजाइनों को विफल करने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। आसिम मुनीर4 ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। इसके अलावा उन्होंने भारत को वॉर्निंग देते हुए कहा कि उनके तरफ से किसी भी तरह की कोई गलती दोनों देशों के बीच बड़े टकराव की वजह बन सकती है।
पाकिस्तान की पहल से टला युद्ध
इसके अलावा अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रियादा करते हुए उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि पहले पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से बड़े युद्ध को टाला गया था। वहीं, भारत की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के बयानों को निराधार बताया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से ये साफ किया गया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान का इससे एकमात्र संबंध है उन इलाकों को पूरी तरह से खाली करना, जिन पर वह गैर-कानूनी कब्जा किए बैठा है। बता दें कि अमेरिका में असीम मुनीर ने कई सैन्य और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और पाकिस्तान-अमेरिका सैन्य संबंधों पर चर्चा की।
