ASML CEO Kristof Fouquet Praise PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने डच कंपनी ASML के सीईओ क्रिस्टोफ फूक्वे से मुलाकात की। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान कंपनी के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की और उनकी बातों की सराहना की।
ASML CEO Kristof Fouquet Praise PM Modi: डच सेमीकंडक्टर कंपनी ASML ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की है। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी बात ध्यान से सुनी और कंपनी से फीडबैक देने के लिए कहा। एएसएमएल के अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने सीईओ से कहा, “आप बहुत मिलनसार हैं, मुझे बताइए कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।” बातचीत के दौरान फ्रैंक हेम्सकेर्क से पूछा गया कि क्या सभी नेताओं से मिलना आसान होता है। उन्होंने मजाक में कहा कि ऐसा हमेशा नहीं होता। आम तौर पर तो व्हाइट हाउस में किसी वरिष्ठ अधिकारी से मिलना, किसी कमिश्नर से मिलने से भी मुश्किल होता है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो घंटे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो घंटे की मीटिंग के बाद डच कंपनी ASML चर्चा में आ गई है। बता दें कि यह कंपनी खास तकनीकी उपकरण बनाती है, जिनसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और सुपरकंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले चिप्स तैयार किए जाते हैं। इन मशीनों से बहुत छोटे यानी नैनोमीटर साइज के चिप्स भी बनाए जा सकते हैं। इस समय भारत सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर खास ध्यान दे रहा है। भारत इस समय मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: 2025 के अंत तक चीन के लिए उड़ानें शुरू कर सकती है एयर इंडिया
अपने देश में सेमीकंडक्टर बनाना चाहता है भारत
भारत चाहता है कि सेमीकंडक्टर यानी चिप बनाने का काम देश में ही हो। इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करने के लिए पीएम मोदी और ASML के बीच हुई मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भारत दूसरे देशों की कंपनियों को निवेश के लिए बुला रहा है ताकि यहां चिप्स बन सकें। ASML की तकनीक मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियान को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है।
