बलूचिस्तान के सुरब में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों और वैनों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उग्रवादी हमले के बाद इस तरह का कदम उठाया गया है।
सुरब। बलूचिस्तान के सुरब जिले में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक निर्देश जारी किया गया है। द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक सुरब के सहायक आयुक्त द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक जिले में जितने भी वैन, बसे और वैगने चलेगी उनके अंदर जरूरी सुरक्षा उपायों के एक सेट को लागू किया जाएगा। यानी हर एक वाहन के अंदर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा गार्डों, इमरजेंसी अलर्ट बटन, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को लगाया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। 21 जुलाई को ये निर्देश लागू किया जाएगा।
इस बड़ी घटना के बाद उठाया गया ये कदम
वहीं, आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जो कोई भी इस 22 जुलाई तक इसका पालन नहीं करता उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी एक्शन्स को क्षेत्र में बढ़ती उग्रवादी गतिविधियों से यात्रियों की जान और संपत्ति की रक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी बताया है। द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक पिछले महीने कलात जिले के निमार्क के पास हुए घातक हमले को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है, जिसमें कराची से क्वेटा जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। इसकी जिम्मेदारी खुद बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी। उनका कहना था कि वो पब्लिक ट्रांसफॉर्म में यात्रा कर रहे पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बना रहे थे। वहीं, बलूचिस्तान सरकार की तरफ से 3 लोगों के मौत की जानकारी दी गई थी। वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी ने 27 सुरक्षाकर्मी को मारने का दावा किया था।
अप्रैल 2025 में हुआ था हमला
द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक ये पहली बार नहीं हुआ है जब सरकार की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसा कदम उठाया गया हो। इससे पहले अप्रैल 2025 में बीएलए ने नुश्की के पास हमला किया था। इसके बाद भी प्रांत में बस सुरक्षा बढ़ाने का मुद्दा उठाया गया था।
