बांग्ला देश की राजधानी ढाका के पास 5.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग और नॉर्थईस्ट के कई हिस्सों में महसूस किए गए। सुबह 10:10 बजे लोग घबराकर बाहर निकल आए। टेस्ट मैच कुछ देर रुका। किसी नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।

नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह लोग अपने काम में जुट रहे थे, तभी अचानक जमीन हल्की-सी हिलने लगी। कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग और नॉर्थईस्ट इंडिया के कई शहरों में लोगों ने कुछ सेकंड तक कंपन महसूस किया। ज्यादातर लोग समझ ही नहीं पाए कि यह क्या हुआ—लेकिन कुछ ही मिनटों में खबर आई कि ढाका के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है, जिसके झटके भारत तक महसूस किए गए। अच्छी बात यह है कि न भारत में और न ही बांग्लादेश में किसी नुकसान या हताहत होने की खबर है। लेकिन इस हल्की-सी दहशत ने लोगों को डरा दिया और सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गई।

भूकंप ढाका में आया, लेकिन कोलकाता क्यों हिल गया?

USGS (यूएस जियोलॉजिकल सर्वे) के मुताबिक, भूकंप का सेंटर ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में था। इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई जा रही है। इतनी कम गहराई में आने वाला भूकंप आमतौर पर दूर तक असर करता है। इसी वजह से इसके कंपन कोलकाता और नॉर्थईस्ट तक फैल गए। लोगों ने बताया कि सुबह 10:10 बजे बिल्डिंग कुछ सेकंड के लिए हिली और कई लोग घबराकर बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने फैन, खिड़कियों और दरवाजों को हिलते देखा।

क्या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सच में भूकंप दिखा रहे हैं?

भूकंप के तुरंत बाद कोलकाता के लोगों ने X (Twitter), Facebook और Instagram पर अपने वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए। कई वीडियो में लोग घरों से बाहर निकलते दिखे, कुछ जगहें ऐसी भी थीं जहां फर्श या दीवारों में हल्की कंपन महसूस की गई। हालांकि अभीतक कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है, फिर भी लोगों में डर साफ दिखा।

नॉर्थईस्ट इंडिया में किस-किस शहर में झटके महसूस हुए?

बांग्लादेश का यह भूकंप केवल कोलकाता को ही नहीं, बल्कि नॉर्थईस्ट के कई शहरों को भी प्रभावित कर गया। इन जगहों पर झटके महसूस होने की पुष्टि हुई:

  • गुवाहाटी
  • अगरतला
  • शिलांग
  • कूच बिहार
  • दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर

इन इलाकों में भी कंपन कुछ सेकंड ही रहा, लेकिन लोगों के मन में डर जल्दी फैल गया।

क्या भूकंप से टेस्ट मैच भी रुक गया था?

  • हां, यह सच है।
  • ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था, तभी अचानक कंपन महसूस हुआ।
  • कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
  • कुछ मिनट बाद मैच फिर से शुरू कर दिया गया।

क्या आगे और झटके आने की संभावना है?

  • अभी तक मौसम विभाग और भूकंप विशेषज्ञों ने कोई चेतावनी नहीं दी है।
  • USGS और बांग्लादेश मौसम विभाग स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।
  • फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान या खतरे की जानकारी नहीं है।

लोगों को क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

भले ही झटके हल्के थे, लेकिन सावधानी जरूरी है-

  • भारी बिल्डिंग या पुरानी दीवारों से दूर रहें
  • किसी तरह का कंपन महसूस हो तो तुरंत बाहर निकलें
  • एलिवेटर (लिफ्ट) का इस्तेमाल न करें
  • रेडियो/न्यूज़ अपडेट पर नजर रखें

ढाका के पास आए 5.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने एक बार फिर बता दिया कि प्राकृतिक आपदाएँ बिना चेतावनी के आती हैं। भले ही नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन नॉर्थईस्ट और कोलकाता में महसूस हुए झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ अब भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द जारी हो सकती है।