- Home
- World News
- हिंदुओं के लिए नरक बना बांग्लादेश, 40 साल की हिंदू महिला से गैंगरेप के बाद पेड़ से बांध काटे बाल
हिंदुओं के लिए नरक बना बांग्लादेश, 40 साल की हिंदू महिला से गैंगरेप के बाद पेड़ से बांध काटे बाल
बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति ज्यादती और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 साल की हिंदू महिला के साथ 2 लोगों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को एक पेड़ से बांध कर उसके बाल भी काट दिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति ज्यादती और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 साल की हिंदू महिला के साथ 2 लोगों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला को एक पेड़ से बांध कर उसके बाल भी काट दिए।
इसके बाद, शाहीन विधवा महिला को गलत प्रस्ताव देने लगा। जब उसने मना किया तो उसे परेशान किया जाने लगा। शनिवार शाम को, जब विधवा महिला के गांव से दो रिश्तेदार उससे मिलने आए थे तो शाहीन और उसका साथी हसन जबरदस्ती घर में घुस आए और उसके साथ गैंगरेप किया।
विधवा महिला के साथ रेप करने के बाद उन्होंने महिला से 50,000 टका (करीब 37,000 रुपये) मांगे। जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो शाहीन और हसन ने उसके रिश्तेदारों पर हमला कर उन्हें भगा दिया। जब महिला चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसे एक पेड़ से बांध कर उसके बाल काट दिए। इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शाहीन और हसन ने विधवा को इतना टॉर्चर किया कि वो बेहोश हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और झेनैदाह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान ने बताया कि महिला ने शुरू में डॉक्टरों को नहीं बताया कि क्या हुआ था। बाद में, मेडिकल जांच से पता चला कि उसके साथ गैंगरेप हुआ।
इसके बाद महिला ने शाहीन और हसन के खिलाफ कालीगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। झेनैदाह के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बिलाल हुसैन ने कहा, "हमने पीड़ित को पुलिस स्टेशन बुलाया है और उसकी शिकायत दर्ज की है। जांच के बाद पुलिस एक्शन लेगी।
बता दें कि जिस दिन बांग्लादेश के शरीयतपुर जिले में एक हिंदू शख्स खोकन चंद्र दास पर भीड़ ने हमला किया और आग लगा दी, उसी दिन महिला के साथ रेप की घटना हुई। दास ने किसी तरह तालाब में कूदकर जान बचाई थी, लेकिन बुरी तरह चोट लगने की वजह से बाद में उनकी मौत हो गई।
बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति इस्लामी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। 18 दिसंबर को ईशनिंदा के झूठे आरोप में भीड़ ने 27 साल के दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद 24 दिसंबर को, बांग्लादेश के कलिमोहर यूनियन में एक और हिंदू युवक अमृत मंडल को कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, गारमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक हिंदू युवक बृजेंद्र बिस्वास को उसके साथी नोमान मियां ने जांघ में गोली मार दी थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

