बांग्लादेश: उस्मान हादी हत्याकांड में नया मोड़, वायरल वीडियो में सामने आया सच
बांग्लादेशी छात्र नेता उस्मान हादी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद ने सार्वजनिक रूप से हत्या में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार करते हुए दावा किया है कि वो दुबई में था। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

एक वायरल वीडियो मैसेज में फैसल करीम मसूद ने जोर देकर कहा कि उसने हादी को नहीं मारा। इसके साथ ही दावा किया कि इस हत्या के पीछे एक कट्टरपंथी पॉलिटिकल ग्रुप का हाथ है।
मसूद ने कबूल किया कि वह गोलीबारी से पहले हादी के ऑफिस गया था, लेकिन जोर देकर कहा कि इंकलाब मंच के प्रवक्ता के साथ उसका रिश्ता पूरी तरह से बिजनेस से जुड़ा था। इस वीडियो संदेश ने इस बात पर नई बहस छेड़ दी है कि वाकई में आखिर हुआ क्या था?
#BreakingNews: Osman Hadi's killer in Dubai!
Hours after the location of Osman Hadi's killer exposed, now Faisal Karim Masud, one of the key accused, in a video message said. he is currently in Dubai and has no involvement in the killing. pic.twitter.com/fQJ6kI019d— Omkara (@OmkaraRoots) December 31, 2025
वायरल वीडियो में खुद को फैसल करीम मसूद बताते हुए शख्स ने दावा किया कि मैं हादी की हत्या में किसी भी तरह से शामिल नहीं हूं। यह मामला पूरी तरह से झूठा है और एक मनगढ़ंत साजिश पर आधारित है। इस झूठे आरोप की वजह से मुझे देश छोड़कर दुबई आना पड़ा। मैं बहुत मुश्किल से यहां आया, जबकि मेरे पास पांच साल का वैलिड मल्टीपल-एंट्री दुबई वीजा था।
हादी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए मसूद ने कहा, हां मैं हादी के ऑफिस गया था। मैं एक बिजनेसमैन हूं। मेरी एक IT फर्म है, और मैं पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री में काम करता था। मैं नौकरी के मौके के बारे में हादी से मिलने गया था। उसने नौकरी दिलाने का वादा किया और एडवांस पेमेंट मांगा था।
मसूद ने हादी की हत्या के लिए जमात पर भी आरोप लगाया। उसने कहा कि छात्र नेता उस्मान हादी जमात से ही निकला था और उसे जमाती लोगों ने मारा है। यह घटना जमात का काम है। न तो मैं और न ही मेरा छोटा भाई उस मोटरसाइकिल पर थे। हमें जानबूझकर फंसाया गया है।
बता दें कि बांग्लादेशी पुलिस ने पहले कहा था कि उस्मान हादी की हत्या के दो आरोपी फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख देश छोड़कर मेघालय सीमा के रास्ते भारत में घुस गए। भारत ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि हमलावरों का भारत से कोई संबंध नहीं था। यह दावा हादी पर जानलेवा हमले के बारे में चरमपंथी तत्वों द्वारा बनाया गया एक झूठा नैरेटिव था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

