अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना कहा है कि दुनिया की 80 फीसदी समस्याओं के लिए बूढ़े लोग जिम्मेदार हैं। वे सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं। बता दें कि ट्रंप की उम्र 77 साल है।
Barack Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाम लिए बिना वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोला है। इशारों-इशारों में उन्हें दुनिया की 80% समस्याओं के लिए जिम्मेदार बताया है। ओबामा ने कहा कि दुनिया की 80% समस्याओं की वजह बूढ़े लोगों का सत्ता पर काबिज रहना और हर चीज पर अपना नाम लिखवाना है। इसमें "पिरामिड" भी शामिल हैं। उनकी इस टिप्पणी को 77 साल के डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष के रूप में देखा गया है।
64 साल के ओबामा ने शुक्रवार को लंदन में ब्रिटिश इतिहासकार डेविड ओलुसोगा से बातचीत के दौरान कहा, "यह कहना उचित होगा कि दुनिया की 80 प्रतिशत समस्याओं के लिए बूढ़े लोग जिम्मेदार हैं। वे मौत और तुच्छता से डरते हैं और हार नहीं मानते। वे पिरामिड बनाते हैं और हर चीज पर अपना नाम लिख देते हैं। वे इसे लेकर बहुत चिंतित रहते हैं।"
ओबामा ने ये बातें ट्रंप द्वारा वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने के अपने कदम का बचाव करने के एक महीने बाद कहीं हैं। ट्रंप ने कहा था कि राजधानी में हिंसक अपराध में वृद्धि को रोकने के लिए असाधारण उपाय जरूरी थे। ट्रंप ने कहा,
वे कहते हैं, हमें उसकी जरूरत नहीं है। आजादी, आजादी, वह एक तानाशाह है। मुझे तानाशाह पसंद नहीं है। मैं तानाशाह नहीं हूं। मैं एक बहुत ही समझदार और बुद्धिमान इंसान हूं।
यह भी पढ़ें- India Pakistan Ceasefire: शहबाज ने ट्रंप को नोबेल के लिए नॉमिनेट किया, बताया 'शांति पुरुष'
बराक ओबामा ने बूढ़े लोगों पर पहले भी दिया है बयान
बता दें कि बराक ओबामा 2008 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। उन्होंने 2019 में उम्रदराज नेताओं के बारे में बात की थी। कहा था कि आमतौर पर बूढ़े लोग, ज्यादातर बूढ़े पुरुष, रास्ते से हटते नहीं हैं। उन्होंने कहा था,
अगर आप दुनिया को देखें और समस्याओं पर गौर करें तो आमतौर पर बुजुर्ग लोग, आमतौर पर बुजुर्ग पुरुष ही हैं, जो अपने रास्ते से नहीं हटते। राजनीतिक नेताओं के लिए यह जरूरी है कि वे खुद को याद दिलाते रहें कि वे काम करने के लिए हैं। आप जीवन भर के लिए नहीं हैं। आप अपनी अहमियत या ताकत दिखाने के लिए नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- 100% Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया एक और झटका, विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ, जानें कब से होगा लागू
