सार

शराब पीकर गाड़ी चलाने के प्रतिबंध के आरोप में बेल्जियम का एक व्यक्ति पकड़ा गया। डॉक्टरी जांच के बाद पता चला कि वह एक खास बीमारी से पीड़ित है जिसमें शरीर में अपने आप ही अलकोहल उत्पन्न होता रहता है। ये जानकर सब हैरान रह गए।   

वर्ल्ड डेस्क। विश्व भर में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक का कानून लागू है। लेकिन किसी व्यक्ति के शरीर में अपने आप ही शराब बनने लगे तो वह क्या करेगा। बिना पिए ही उसके शरीर में अल्कोहल जेनरेट होने पर वह नशे की हालत में रहेगा। बेल्जियम में एक व्यक्ति ऐसी ही एक बीमारी से पीड़ित है। जानें क्या है ये अजीबोगरीब बीमारी…

अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त निकला ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ा गया युवक
यूरोप के बेल्जियम एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के शक में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला कोर्ट तक पहुंच गया तो चेकअप कराने का आदेश दिया गया। इसके बाद डॉक्टर की जांच में पता चला कि व्यक्ति ऑटो ब्रूअरी सिंड्रोम नाम की बीमारी से ग्रसित है। इस अजीबोगरीब बीमारी के बारे में जानकर कोर्ट से लेकर पुलिस तक भी दंग रह गई। इसमें शरीर में अपने आप ही शराब बनती रहती है।

पढ़ें अजब गजब यह मकान, घर का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता तो दूसरा दूसरा हरियाणा में...

कोर्ट ने खारिज किया व्यक्ति के खिलाफ केस
मामला 2022 का है जिसमें एक व्यक्ति के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का केस था। 40 वर्षीय व्यक्ति  के नशे में होने पर उसकी गाड़ी जब्त कर चालान किया गया था। आरोपी के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान उसके शरीर में शराब की मात्रा 0.91 पाई गई थी। कोर्ट ने व्यक्ति के इस अजीब बीमारी के बारे में प्रूफ होने के बाद उसका केस खारिज कर दिया।  तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने व्यक्ति को बरी कर दिया। 

'ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम' से ग्रस्त है व्यक्ति
डॉक्टरों की जांच के बाद सामने आया है कि व्यक्ति एक यूनीक तरह की बीमारी से पीड़ित है। व्यक्ति को ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (ABS) है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान की आंत में खमीर काफी मात्रा में इथेनॉल जेनरेट करता है। यह व्यक्ति के नशे में होने के सामान स्थिति उत्पन्न करता है। ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने शराब पी हुई है।