रूसी अलगाववादी समर्थित क्षेत्र में विस्फोट उस समय हुआ है जब यूक्रेन को लेकर रूस के आक्रामक रूख की बात हो रही है। अमेरिका लगातार यह आशंका जता रहा कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए हमला कर सकता है।

कीव। पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक प्रमुख शहर से गुजरने वाली एक अंतरराष्ट्रीय तेल पाइपलाइन में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। रूसी मीडिया ने कहा, तस्वीरों में रात के आसमान में आग का गोला जल रहा है। रूस की आरआईए नोवोस्ती राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि विस्फोट रूस समर्थित अलगाववादी शहर लुगांस्क में द्रुज़बा पाइपलाइन (Druzhba pipeline) को हिलाकर रख दिया। हालांकि, इस विस्फोट के कारणों का पता नहीं लग सका है। 

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ा तनाव के दौरान विस्फोट

रूसी अलगाववादी समर्थित क्षेत्र में विस्फोट उस समय हुआ है जब यूक्रेन को लेकर रूस के आक्रामक रूख की बात हो रही है। अमेरिका लगातार यह आशंका जता रहा कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए हमला कर सकता है।

पूर्वी और मध्य यूरोप तक है यह पाइपलाइन

ड्रुज़बा पाइपलाइन रूस से पूर्वी और मध्य यूरोप के विभिन्न बिंदुओं तक चलती है। सोशल मीडिया पर फोटोज में एक चमकीले नारंगी रंग की आग का गोला रात के आसमान को रोशन करते हुए दिखाई दे रहा है।

एक घंटे क अंतराल में दो विस्फोट

रूसी राज्य मीडिया ने लुगांस्क (city of Lugansk) में पाइपलाइन से टकराने के एक घंटे से भी कम समय बाद दूसरे विस्फोट की सूचना दी। दूसरे विस्फोट की वजह भी पहले की तरह पता नहीं लग सका है। लेकिन लुगांस्क अलगाववादियों से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट ने कहा कि दूसरा विस्फोट शहर के बाहरी इलाके में एक पेट्रोल स्टेशन पर हुआ।

यहभीपढ़ेंयूक्रेन छोड़ कर रूस जा रहे लोग, पुतिन ने विस्थापितों को 10 हजार रूबल देने का किया ऐलान

कोई हताहत नहीं

किसी भी विस्फोट से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। लुगांस्क शहर के आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिनों में वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक की सबसे भारी लड़ाई देखी गई है।

अलगाववादी लगातार नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने को कह रहे

उधर, रूस समर्थिक यूक्रेन के अलगाववादी नेता कई दिनों से यूक्रेन छोड़ने और रूस जाने के लिए लोगों को कह रहे हैं। रूस ने भी विस्थापितों के लिए सहायता के लिए सरकारी सहायता शुरू कर दी है। शुक्रवार से ही लोगों का विस्थापन शुरू होने वाला था। 

यहभीपढ़ें:

यूक्रेन को लेकर अमेरिका का रूस के साथ बातचीत का कूटनीति प्रयास जारी, प्रेसिडेंट बिडेन ने फिर कहा-रूस करेगा हमला

Russia कभीकरसकताहैहमला, USA जापान-जर्मनीसमेतएकदर्जनदेशोंने Ukraine सेनिकालनेशुरूकिएअपनेनागरिक

Ukraine संकट पर UNSC की मीटिंग में भारत ने दिया शांति का संदेश, युद्ध उन्माद के लिए रूस का पश्चिम पर आरोप