सार

चीन में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दक्षिण-पश्चिम चीन में एक बस झील में गिर गई। हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में छात्र सवार थे। ये सभी वार्षिक कॉलेज प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। 

बीजिंग. चीन में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दक्षिण-पश्चिम चीन में एक बस झील में गिर गई। हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि बस में छात्र सवार थे। ये सभी वार्षिक कॉलेज प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। 

स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया, हादसा गुइझोऊ प्रांत का है। यहां बस रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हिंगेन झील में गिर गई। इस हादसे में 15 अन्य घायल भी हैं।
 


अंशुन शहर में हुआ हादसा
यह हादसा चीन के अंशुन शहर में हुआ। चश्मदीद का कहना है कि बस में सवार यात्रियों में वे छात्र शामिल थे जो उस दिन अपनी परीक्षा देने गए थे। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी चैनल ने भी जारी किया है। इसमें द्ख रहा है कि बस पांच लेन पार करते हुए आई और रोड के दूसरी तरफ झील में गिर गई।