सार
ब्रायन मुलरोनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि अगस्त 2023 के अंत में एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक मुलरोनी की हार्ट सर्जरी हुई थी।
कनाडा। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हो गया है। उनकी बेटी कैरोलिन मुलरोनी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ब्रायन मुलरोनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो देश के 18वें प्रधानमंत्री थे। बता दें कि अगस्त 2023 के अंत में एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक मुलरोनी की हार्ट सर्जरी हुई थी।इसके अलावा बीते साल की शुरुआत में ब्रायन मुलरोनी का प्रोस्टेट कैंसर का इलाज किया गया था।
अपने वक्त में ब्रायन मुलरोनी ने अमेरिका के साथ एक फ्री बिजनेस समझौता किया था, लेकिन उन्होंने एक वेपन डीलर के साथ अवैध डील कर ली थी, जिनकी वजह से उनके प्रतिष्ठा में काफी कमी आ गई थी। ब्रायन मुलरोनी अपने करियर की शुरुआती दिनों में एक कॉर्पोरेट वकील थे। उसके बाद उन्होंने बिजनेस में अपना हाथ अजमाया। हालांकि, फिर बाद में वो राजनीति के क्षेत्र में अपना किस्मत आजमाने आ गए। इसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने साल 1984 में मौजूद वक्त के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो को प्रधानमंत्री चुनाव में बुरी तरह से हरा दिया था।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जताया दुख
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के 18 वें प्रधानमंत्री मुलरोनी की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वो मुलरोनी की मौत से टूट गए हैं ।उन्होंने कनाडाई लोगों के लिए काम करना कभी बंद नहीं किया।उन्होंने हमेशा इस देश को एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश की। मैं वर्षों से मेरे साथ साझा की गई चीजों को कभी नहीं भूलूंगा. वो उदार, अथक और अविश्वसनीय रूप भावुक इंसान थे।
ये भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी, NATO ने यूक्रेन में सैनिक भेजे तो होगा परमाणु युद्ध