सार

शनिवार को एयरक्राफ्ट फ्रेटनरल एसोसिएशन के हड़ताल की वजह से कम से कम 150 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। इन फ्लाइट्स के कैंसिल किए जाने से 20 हजार से अधिक पैसेंजर्स प्रभावित हुए हैं।

Canada Airline strike: कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन वेस्टजेट के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। शनिवार को एयरक्राफ्ट फ्रेटनरल एसोसिएशन के हड़ताल की वजह से कम से कम 150 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। इन फ्लाइट्स के कैंसिल किए जाने से 20 हजार से अधिक पैसेंजर्स प्रभावित हुए हैं। उधर, एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की वजह एयरलाइन की उनसे बातचीत नहीं किए जाना बताया है। हालांकि, हड़ताल की आशंका को देखते हुए सरकार ने मंत्रीस्तरीय आदेश जारी कर मध्यस्थता पर जोर देते हुए बातचीत करने को कहा था। फ्लाइट्स कैंसिल होने से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।

समझौते के बाद भी गतिरोध कायम

करीब दो सप्ताह के चर्चा के बाद एयरलाइन और यूनियन के बीच एक नया समझौता हुआ था। इस समझौते के बाद भी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने गुरुवार को एक मैनडेटरी मध्यस्थता के लिए मंत्रीस्तरीय आदेश जारी किया था। लेकिन यूनियन का आरोप है कि एयरलाइन ने उनसे बातचीत में इच्छा नहीं जतायी इसलिए हड़ताल अपरिहार्य हो गया था। जबकि एयरलाइन ने कहा कि यूनियन ने पुष्टि की है कि वे निर्देश का पालन करेंगे। इसे देखते हुए हड़ताल या तालाबंदी नहीं होगी और एयरलाइन अब उड़ानें रद्द करने की दिशा में आगे नहीं बढ़ेगी।

वीकेंड पर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत

देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन वेस्टजेट के कर्मचारियों की अचानक किए गए हड़ताल ने कनाडा के लोगों का वीकेंड खराब कर दिया है। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स में वीकेंड पर भीड़ अधिक होती है। उधर, वेस्टजेट ने यह साफ किया है कि वह यूनियन पर इस हड़ताल की पूरी जवाबदेही तय करेगा क्योंकि इससे अनावश्यक तनाव और नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, अचानक से कर्मचारियों द्वारा किए गए हड़ताल से एयरलाइन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, इसका सबसे बड़ा असर कंपनी की रेवेन्यू पर भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

स्विस कोर्ट ने हिंदुजा परिवार के चार मेंबर्स को साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई, हाउस हेल्पर्स का शोषण करने का दोषी ठहराया