सार
पाकिस्तान के कराची शहर में एक कुत्ते अब तक 25 लोगों को काट चुका है। हालांकि, ये कुत्ता मंगलवार को कराची में मृत मिला। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की भी काफी कमी है।
कराची. पाकिस्तान के कराची शहर में एक कुत्ते अब तक 25 लोगों को काट चुका है। हालांकि, ये कुत्ता मंगलवार को कराची में मृत मिला। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की भी काफी कमी है। यह भारत और चीन द्वारा दवाइयों की सप्लाई रोके जाने के चलते हुआ।
जियो टीवी के मुताबिक, जो कुत्ता लोगों को काट रहा था उसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा कर ली गई थी। जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रीय मेडिकल अफसर ने बताया कि अब तक 25 लोगों को कुत्ते ने काटा है। लेकिन अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है। इसलिए लोगों को बाहर से वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है।