अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर बात हुई है। दोनों नेताओं ने ट्रेड वार और टिकटॉक डील को लेकर मुख्य रूप से बातचीत की। अमेरिका चीन पर टिकटॉक को लेकर डील करने का दबाव बना रहा है।
Donald Trump spoke to Xi Jinping: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन महीने में पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार तनाव और अमेरिका में टिकटॉक चालू रखने के समझौते पर बातचीत हुई। ट्रंप और शी के बीच पिछली बातचीत जून में हुई थी। ट्रंप ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टिकटॉक और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर बात की। हम इन सभी मुद्दों पर समझौते के बहुत करीब हैं।"
चीन से टिकटॉक के डेटा की सुरक्षा की गारंटी मांग रहा अमेरिका
दरअसल, अमेरिका चीन पर टैरिफ और बाजार पहुंच के लिए दबाव डाल रहा है। इसके साथ ही टिकटॉक के डेटा की सुरक्षा की गारंटी भी मांग रहा है। अमेरिका ने धमकी दी है कि अगर इसकी चीनी कंपनी बाइटडांस अपने अमेरिकी परिचालन को नहीं बेचती या सख्त डेटा स्थानीयकरण और निगरानी आवश्यकताओं का पालन नहीं करती तो टिकटॉक बैन कर दिया जाएगा।
दक्षिण कोरिया में मिल सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन के दौरान मिल सकते हैं। दोनों की बातचीत को इस बैठक की तैयारी के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।
लगभग पूरा होने वाला है टिकटॉक सौदा
इस बातचीत का केंद्र अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य था। अमेरिका लंबे समय से टिकटॉक चलाने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस पर अपने अमेरिकी परिचालन को बेचने का दबाव बना रहा है। उसे चिंता है कि चीन कंपनी को डेटा शेयर करने या दुष्प्रचार फैलाने के लिए उसके एल्गोरिदम में हेरफेर करने के लिए मजबूर कर सकता है। मौजूदा यूजर को ऐप के S वर्जन पर माइग्रेट करने के लिए कहा जा सकता है, जिसका डेटा अमेरिकी धरती पर स्टोर किया जाएगा।
कांग्रेस ने पिछले साल एक कानून पास किया था। इसके तहत जनवरी 2025 तक अमेरिकी यूजर्स के लिए टिकटॉक बंद करना अनिवार्य था, जब तक कि इसका अमेरिकी कारोबार बेच न दिया जाए। ट्रंप ने बार-बार इस समयसीमा को आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- Russia oil trade: रूसी तेल खरीद पर नाराजगी के बाद ट्रंप बोले- 'मैं भारत और मोदी के बहुत करीब'
व्यापार युद्ध और टैरिफ पर ट्रंप और शी ने की बात
ट्रंप और शी के बीच ट्रेड वार और टैरिफ को लेकर भी बातचीत हुई। ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ ने अमेरिका-चीन व्यापार तनाव को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। ट्रंप ने सैकड़ों अरब डॉलर मूल्य के चीनी आयातों पर शुल्कों में भारी वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें- यूके दौरे के दौरान ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक युद्धविराम का श्रेय, कहा- आपको आपस में...
