अलास्का के एंकोरेज में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक में कोई डील नहीं हो पाई है। ट्रंप ने कहा है कि अहम मुद्दों पर प्रगति हुई है। इससे पहले पुतिन का अमेरिका ने रेड कार्पेट स्वागत किया।

Alaska Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में बातचीत हुई। यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित यह शिखर सम्मेलन करीब तीन घंटे चली। ट्रंप पुतिन के साथ यूक्रेन जंग रोकने को लेकर कोई डील नहीं कर पाए। हालांकि दोनों नेताओं ने कहा कि उनके बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है। इनपर आगे काम किया जाना बाकी है। पुतिन ने यूरोप को चेतावनी दी कि इस प्रगति को बाधित नहीं करे। 

ट्रंप बोले- जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक…

बैठक खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने "बहुत ही उत्पादक" प्रगति की है। पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, "कई-कई बिंदुओं पर हमारी सहमति थी। मैं कहूंगा कि कुछ बड़े मुद्दे ऐसे हैं जिन पर हम अभी तक पूरी तरह सहमत नहीं हुए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है। इसलिए जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता।"

ट्रंप ने कहा, "और अब बहुत कम (मुद्दे) ही बचे हैं। कुछ उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं। एक शायद सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास वहां पहुंचने की बहुत अच्छी संभावना है। हम वहां नहीं पहुंच पाए।"

Scroll to load tweet…

पुतिन ने यूरोप को दी चेतावनी

रूसी राष्ट्रपति ने संक्षिप्त टिप्पणी में कहा कि वह और ट्रंप यूक्रेन पर एक "समझ" पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूरोप को चेतावनी दी कि वह "नवजात प्रगति को बाधित न करे।" पुतिन ने बैठक को "समाधान के लिए एक प्रारंभिक बिंदु" और संघर्ष को "त्रासदी" बताया। इसके साथ ही दोहराया कि रूस को युद्ध के "प्राथमिक कारणों" पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

पुतिन बोले- ट्रंप राष्ट्रपति रहते तो शुरू नहीं होती लड़ाई

पुतिन ने कहा, "आज, जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि अगर वह उस समय राष्ट्रपति होते, तो कोई युद्ध नहीं होता, और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा वास्तव में होता। 2022 में पिछले प्रशासन के साथ आखिरी संपर्क के दौरान मैंने अपने पिछले अमेरिकी सहयोगी को यह समझाने की कोशिश की थी कि जब शत्रुता की बात आती है तो स्थिति को उस बिंदु तक नहीं ले जाना चाहिए जहां से वापसी संभव न हो। मैंने तब सीधे तौर पर कहा था कि यह एक बड़ी गलती है।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन मुलाकात के 6 यादगार पल, कभी सिर से ऊपर से उड़े फाइटर प्लेन, कभी 1 कार में दोनों हुए सवार

ट्रंप ने किया पुतिन का रेड कार्पेट स्वागत

ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक की शुरुआत एक असाधारण गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ हुई। ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर पुतिन के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। ट्रंप ने हाथ मिलाकर और मुस्कुराकर उनका स्वागत किया। एक दुर्लभ पहल करते हुए, पुतिन कुछ देर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की "द बीस्ट" नाम से मशहूर लिमोजीन में सवार हुए।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- Trump Putin Alaska Summit: हाथों में हाथ, चेहरे पर मुस्कान 5 तस्वीरों में देखें कैसे ट्रंप-पुतिन की हुई मुलाकात

टर्मिनल पर पत्रकारों ने पुतिन से पूछा कि क्या वे आम नागरिकों को निशाना बनाना बंद करेंगे? रूसी राष्ट्रपति ने अपने कान पर हाथ रखकर जवाब दिया, मानो उन्हें सुनाई नहीं दे रहा हो। इसके बाद दोनों नेता अपनी बैठक स्थल के रास्ते में राष्ट्रपति लिमो में सवार हुए, और जैसे ही गाड़ी गुजरी, पुतिन मुस्कुरा रहे थे।