Trump Pharma companies ultimatum: डोनाल्ड ट्रंप ने 17 दवा कंपनियों को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि दवाओं की कीमतें कम नहीं हुईं, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। जानें ट्रंप का Most Favored Nation प्लान क्या है।

Trump Pharma companies ultimatum:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 17 प्रमुख फार्मा कंपनियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने दवाओं की कीमतें नहीं घटाईं तो सरकार हर उपलब्ध उपाय अपनाकर सख्त कार्रवाई करेगी। ट्रंप ने यह बातें Truth Social पर जारी पत्रों में कही हैं, जिनमें कंपनियों को 60 दिन के अंदर ठोस बदलाव करने को कहा गया है।

दवाओं की ऊंची कीमतों पर सख्त ट्रंप

ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा: अगर आप कदम नहीं उठाते तो हम अमेरिकी परिवारों को इन ‘abusive drug pricing practices’ से बचाने के लिए हर हथियार इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका में दवाओं की कीमतें दुनिया के अन्य विकसित देशों की तुलना में तीन गुना तक अधिक हैं। ट्रंप इस असमानता को खत्म करने के पक्षधर हैं।

यह भी पढ़ें: टैरिफ की चोट के बाद ट्रंप का भारत पर एक और वार, कहा- रूस के साथ भारत भी…

Most Favored Nation नीति पर ज़ोर

ट्रंप के मुताबिक उनकी योजना का केंद्र बिंदु 'Most Favored Nation' (MFN) नीति है जिसके तहत अमेरिका में बिकने वाली दवाओं की कीमत उस देश की सबसे कम कीमत से जुड़ी होगी, जहां वह दवा पहले से बिक रही है। ट्रंप चाहते हैं कि यह नीति खासकर Medicaid प्रोग्राम के तहत बुजुर्गों को दी जाने वाली दवाओं पर लागू हो।

नई दवाओं पर भी लागू हो नीति

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल पुरानी दवाओं ही नहीं बल्कि जो दवाएं भविष्य में बाजार में आएंगी, उन पर भी यह नीति लागू होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने टैरिफ दरों में किया बड़ा बदलाव, भारत पर 25% टैरिफ, पाकिस्तान पर घटाकर किया 19%

कंपनियों के जवाब से असंतुष्ट ट्रंप

ट्रंप ने लिखा कि अब तक कंपनियों की प्रतिक्रियाएं केवल दोषारोपण और ऐसी नीतियों की तरफ इशारा करती हैं जो आम जनता को नहीं बल्कि कंपनियों को फायदा पहुंचाएंगी। ट्रंप ने लिखा कि अमेरिकी जनता सस्ती दवाओं की मांग कर रही है और उन्हें अभी इसकी जरूरत है।