एक शख्स प्रेमिका के साथ मैकडॉनल्ड गया वहां से 1160 रुपए का नाश्ता खरीदा, मगर बैठने की जगह नहीं मिली, तो पार्किंग में आ गया। यहां भी जगह नहीं थी, तो दूसरी फूड चेन की पार्किंग कार खड़ी कर दी और नाश्ता खत्म किया। मगर जब वहां निकला तो पता चला कितनी बड़ी गलती कर दी उसने।
नई दिल्ली। ब्रिटिश ड्राइवर को मैकडॉनल्ड से नाश्ता लेकर स्टारबक्स फूड चेन की कार पार्किंग में खाना बेहद महंगा पड़ गया। हालांकि, ड्राइवर ने इससे सबक भी सीखा और कहा, अब फिर कभी यहां नहीं आउंगा। इस ड्राइवर का नाम बॉब स्पिंक है और उसने मैकडॉनल्ड से खाने के लिए कुछ नाश्ता लिया था।
बॉब स्पिंक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मैकडॉनल्ड गए थे। वहां से 1160 रुपए का खाने के लिए नाश्ता लिया। मैकडॉनल्ड के अंदर सभी सीट भरी हुई थी और उनकी पार्किंग भी फुल थी। जबकि पास में ही स्टारबक्स फूड चेन की पार्किंग लगभग खाली थी। वहां काफी जगह थी, इसलिए हमने कार वहां पार्क कर दी और खाने लगे। हमने वहां सिर्फ 16 मिनट बिताए, मगर इसके लिए स्टारबक्स की ओर से पार्किंग के लिए 100 पौंड (लगभग 9 हजार 500 रुपए) वसूले गए।

मुझे नहीं पता था कि स्टारबक्स की पार्किंग में खाना इतना महंगा पड़ेगा
50 साल के बॉब स्पिंक ने बताया कि मेरे दरवाजे पर जुर्माने की कॉपी आई। हमें पता नहीं था कि वहां खाना इतना महंगा पड़ेगा या वहां रूकने के लिए जुर्माना वसूला जाएगा। बॉब ने कहा कि अब वह कभी स्टारबक्स नहीं जाएंगे। बॉब ने कहा कि हमने बर्गर चेन मैकडॉनल्ड से सिर्फ 1160 रुपए का नाश्ता लिया और स्टारबक्स की पार्किंग में खाया। इसके लिए मुझे इतनी कीमत चुकानी पड़ेगी। जबकि मैंने कानूनी तौर पर कोई गलती नहीं की। ऐसे में मुझसे जुर्माना वसूला जाना साफ तौर पर एक लीगल चोरी की तरह लगता है।
14 दिन में जुर्माना अदा किया तो रकम कम हो जाएगी
बॉब ने बताया कि जुर्माना भरने के लिए जो पत्र मिला है, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि यदि मैंने इस रकम को 14 दिन के भीतर भर दिया तो इसे कम करके 100 की जगह 60 पौंड कर दिया जाएगा। यह इसलिए कम किया जा रहा है, क्योंकि हम 16 मिनट में वहां से चले गए थे। यह अनुभव बेहद खराब और हैरान करने वाला है। इसका मतलब है कि हम वहां कुछ देर और रूकते तो यह रकम और बढ़ जाती, जबकि वह पार्किंग पूरी तरह खाली थी।
हम कार में ही बैठे रहे, बाहर तक नहीं निकले
बॉब ने कहा कि जब हम स्टारबक्स की पार्किंग में पहुंचे तो कार से बाहर भी नहीं निकले। अंदर ही बैठे रहे और वहीं से वापस चले गए। मुझे समझ में नहीं आता कि स्टारबक्स ने ऐसा करके क्या साबित करने की कोशिश की है। मुझे लगता है कि इस मामले से लोग जागरूक होंगे और फिर कभी स्टारबक्स नहीं जाएंगे।
स्टारबक्स की आलोचना पहले भी कई बार हो चुकी है
वैसे स्टारबक्स में बॉब का मामला पहला केस नहीं है। स्टारबक्स को लेकर गूगल पर पहले भी कई बार आलोचना की गई है। लोगों का आरोप है कि यह कंपनी ऐसी है, जो लोगों की मेहनत का पैसा हड़पना चाहती है। बहरहाल, स्टारबक्स ने बॉब स्पिंक को भेजे गए जुर्माने के मामले को स्वीकार किया है, मगर साथ ही यह भी कहा है कि पार्किंग का मुद्दा एनपीई यानी नेशनल पार्किंग एनफोर्समेंट की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसका उपयोग वही करता है।
पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!
दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया
फरमाइश पर पाकिस्तानी शख्स ने सुनाया सोनू निगम का गाना, यूजर्स बोले- जोकर ने दिल जीत लिया
