सार

दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक होने के बावजूद वेबसाइट पर 16 अप्रैल को दर्जनों उड़ानें निलंबित या रद्द दिखाई गई हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूनाइटेड किंगडम जाने वाले सहित कई अन्य देश शामिल थे।

दुबई बारिश। संयुक्त अरब अमीरात में मूसलाधार बारिश के के कारण रेगिस्तानी देश किसी टापू में तब्दील हो चुका है। इसके वजह से दुबई के प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आने वाली फ्लाइट्स को बीते 16 अप्रैल को डायवर्ट किया गया है। भारी बारिश की वजह से दुबई में एयरपोर्ट को भी 25 मिनट के पूरी तरह से बंद करना पड़ा, जिसके वजह से परिचालन ठप रहा। 

दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक होने के बावजूद वेबसाइट पर 16 अप्रैल को दर्जनों उड़ानें निलंबित या रद्द दिखाई गई हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, सऊदी और यूनाइटेड किंगडम जाने वाले सहित कई अन्य देश शामिल थे।

UAE की समाचार एजेंसी WAM की रिपोर्ट के अनुसार खराब मौसम के कारण दुबई से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी उड़ानें अस्थायी रूप से बुधवार सुबह तक निलंबित कर दी हैं। भारी बारिश ने शहर का हवाई परिचालन बिलकुल ठप कर दिया है। इसके वजह से हजारों यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट के अलावा शहर के कई हिस्से पानी भर गए हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि फ्लैगशिप शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स में बाढ़ आ गई और कम से कम एक दुबई मेट्रो स्टेशन स्वीमिंग पुल में तब्दील हो गया।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण और अधिक बाढ़ आने की संभावना

दुबई से जुड़े कुछ वीडियो में कारों को सड़कों से बहते हुए दिखाया गया, जबकि दूसरे में दुबई के सबसे लोकप्रिय मॉल में पानी भर जाने के कारण एक दुकान की छत ढहती हुई दिखाई दी। बीते साल ओमान और यूएई ने COP28 संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता की मेजबानी की थी। दोनों ने पहले चेतावनी दी है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण और अधिक बाढ़ आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Iran-Israel Conflict: इजरायल का दावा, हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तीन लड़ाकों को किया ढेर