सार

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर कनाडा में जश्न मनाने की खबरों के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्री ने कनाड़ा को कड़ी चेतावनी दी है।

Jaishankar Over Canada. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में उन खबरों पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या पर जश्न मनाने की बातें सामने आ रही हैं। जयशंकर ने कनाडा से साफ कहा है कि "यह घटना दोनों देशों के लिए सही नहीं है और कनाडा के लिए तो बिल्कुल भी नहीं।" दूसरी तरफ भारत में कनाडियाई राजदूत ने भी इस घटना की निंदा की है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कनाडा को चेतावनी

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या वाले दिन जश्न मनाने की खबरों पर विदेश मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कनाडा को चेतावनी दे डाली। जयशंकर ने कहा कि- "मुझे लगता है कि इसमें बड़ा मुद्दा शामिल है और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। सबसे बड़ी बात है कि क्या कनाडा अपनी जमीन चरमपंथियों, अलगाववादियों और हिंसा करने वालों को उपयोग करने दे रहा है।" जयशंकर ने कहा कि "यह हमारे रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है और खासकर कनाडा के लिए तो बिल्कुल भी सही नहीं है।"

 

 

कांग्रेस ने घटना पर जताया एतराज

कांग्रेस ने कहा है कि विदेश मंत्री को परेड के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी पर सख्ती दिखाने की मांग की है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली 5 किमी लंबी परेड से एक भारतीय के तौर पर स्तब्ध हूं। यह पक्ष लेने की बात नहीं बल्कि देश के इतिहास के सम्मान और प्रधानमंत्री की हत्या के दर्द के बारे में है।"

कनाडा उच्चायुक्त का बयान सामने आया

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कनाडा में ऐसी घटना पर हैरानी जताई है। मैक ने ट्वीट किया और कहा कि "कनाडा में नफरत या हिंसा को महिमामंडित करने की कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।"

यह भी पढ़ें

Narendra Modi US Visit: बाइडेन के साथ सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे मोदी, ड्रैगन पर लगाम लगाने की भी बनेगी रणनीति