Afganistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप की त्रासदी लगातार जारी है। रविवार रात आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इस झटकों से अब तक 1,411 लोग जान गंवा चुके हैं।
Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भूकंप में अब तक 1,411 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 3,250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप से कई गांव बुरी तरह तबाह हो गए। भूकंप के बाद कई लोग मलबे में फंसे रहे और जीवित बचे लोगों को बचाने के लिए राहत और खोज अभियान चलाया जा रहा है।
भारत ने 1,000 तंबू काबुल भेजे
अधिकारियों ने दुनिया भर से मदद की मांग की है। तालिबान सरकार ने दुनिया भर से मदद मांगी है। इसके बाद भारत ने 1,000 तंबू काबुल भेजे हैं और 15 टन खाने का सामान काबुल से कुनार क्षेत्र में पहुंचाया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि भारत आगे भी जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री भेजता रहेगा। बता दें कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अफगानिस्तान में मानवीय मदद रोक दी थी। संयुक्त राष्ट्र ने भी भूकंप में जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है। X पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हमारी टीमें पहले से ही राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं।
भारत के अलावा चीन और ब्रिटेन जैसे देशों ने भी भेजी राहत
अफगानिस्तान की मदद की अपील के बाद भारत के अलावा चीन और ब्रिटेन जैसे देशों ने भी राहत भेजी है। ब्रिटेन ने भूकंप से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 1 मिलियन पाउंड यानी कि करीब 10 करोड़ रुपये का आपातकालीन फंड देने की घोषणा की है। वहीं, चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की जरूरत और अपनी क्षमता के हिसाब से मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भूकंप, 6.3 रही तीव्रता, 622 लोगों की मौत और 1500 लोग घायल, भारी तबाही की आशंका
