- Home
- World News
- इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क ने बीबीसी रिपोर्टर को धो डाला, सवालों के जवाब में उल्टा मांग लिया सबूत
इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क ने बीबीसी रिपोर्टर को धो डाला, सवालों के जवाब में उल्टा मांग लिया सबूत
एलन मस्क ने बुधवार को ट्विटर स्पेस पर आयोजित एक इंटर्वयू के दौरान बीबीसी के एक रिपोर्टर की खिंचाई की.मस्क ने रिपोर्टर से आगे पूछा कि क्या संपादकीय नीति को बदलने के लिए बीबीसी पर ब्रिटिश सरकार द्वारा दबाव डाला गया था?

एलन मस्क ने बुधवार को ट्विटर स्पेस पर आयोजित एक इंटर्वयू के दौरान बीबीसी के एक रिपोर्टर की खिंचाई की और बीबीसी पर मास्किंग और टीकाकरण के दुष्प्रभावों के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।
दरअसल, बीबीसी रिपोर्टर ने मस्क से ट्विटर पर कोविड-19 की सूचना लेबल को हटाने के बारे में सवाल पूछा था.
इसके जवाब में टेस्ला के सीईओ ने कहा कि क्या बीबीसी मास्किंग और टीकाकरण के दुष्प्रभावों के बारे में गलत सूचना के लिए खुद को जिम्मेदार मानता है?
मस्क ने रिपोर्टर से आगे पूछा कि क्या संपादकीय नीति को बदलने के लिए बीबीसी पर ब्रिटिश सरकार द्वारा दबाव डाला गया था?
बता दें कि एलन मस्क द्वारा माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के एक महीने बाद ट्विटर ने कोविड-19 की गलत सूचना को लेकर अपनी नीति को खत्म कर दिया था।
यह पूछे जाने पर कि गलत सूचना का लेबल क्यों हटाया गया, तो एलन मस्क ने जवाब दिया, कोविड अब कोई मुद्दा नहीं है।
मस्क ने इस बात से भी इंकार किया कि ट्विटर पर अभद्र भाषा में वृद्धि हुई है और बीबीसी के रिपोर्टर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
मस्क ने रिपोर्टर से कहा, "आप मुझे हेटफुल कंटेंट का एक भी उदाहरण नहीं दे सकते। ट्विटर पर ऐसा एक भी ट्वीट नहीं है। ट्विटर पर नफरती कंटेंट होने का आपका दावा झूठा है, आपने झूठ बोला है।" मस्क ने कहा, "हम लेबल को एडजस्ट कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि मस्क ने हाल ही में बीबीसी को सरकारी फंडेड मीडिया हाउस कहा था. वहीं, मामले में बीबीसी ने कहा कि वह सोशल मीडिया कंपनी के साथ जल्द से जल्द इस मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।