सार

एलन मस्क अपनी नई एक्सएआई कंपनी अपने एआई मॉडल को ट्रेंड करने के लिए पब्लिक ट्वीट्स का प्रयोग करेगी। 

वर्ल्ड न्यूज। एलन मस्क पर कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनियों ने आरोप लगाया है कि वह आम आदमी के जोखिमों को ध्यान में रखे बिना टेक्नोलॉजी डेवलप कर रहे हैं. इससे सामान्य व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में एलन मस्क ने ऐसी कंपनियों की आलोचना की है।  

एलन मस्क का ऐलान
एलन मस्क ने अपनी नई आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई को लेकर नया ऐलान किया है। एलन मस्क का कहना है कि उनकी कंपनी एक्सएआई अपने एआई मॉडल को ट्रेंड करने और एआई सॉफ्टवेयर पर टेस्ला के साथ काम करने के लिए ट्विटर के पब्लिक ट्वीट्स का प्रयोग करेगी।

ये भी पढ़ें. Elon Musk ने लांच की नई कंपनी xAI, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में धमाल मचाने को तैयार हैं ट्विटर के मालिक

ज्यादा ऑप्शंस प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं
ट्विटर के मालिक और टेस्ला के ओनर ने ट्विटर स्पेस ऑडियो चैट के दौरान कहा कि उनकी कंपनियों के बीच संबंध होने से उन्हें म्यूचुअल प्रोफिट होगा और सेल्फ-ड्राइविंग कैपेसिटी में टेस्ला के काम में तेजी आ सकती है। एलन मस्क ने कहा कि xAI का टारगेट "यूनिवर्स की समझ" को बढ़ाना और आर्टिफीशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) पाने के लिए Microsoft, Google और OpenAI का ऑप्शन देना है, जो कि AI को रिफर करता हो और प्रॉब्लम्स को सॉल्व करता है।

ये भी पढ़ें.  Elon Musk से फाइट के लिए तैयार हुए Mark Zuckerberg, कहा- चैलेंज एक्सेप्ट है…

एलन मस्क का एआई कंपनियों पर आरोप
उन्होंने सभी एआई कंपनियों पर ट्विटर डेटा का प्रयोग कर अपने मॉडलों को इल्लीगल तरीके से ट्रेन्ड करना का भी आरोप लगाया। एलन मस्क ने एआई में नियमों का सपोर्ट करते हुए फ्रॉड कर कर रही कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने व्हाइट हाउस के अधिकारियों के साथ बैठकों पर जोर दिया है. इसके साथ ही चीन में शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ अपनी हालिया बैठकों में एआई को रेगुलर करने के महत्व पर जोर दिया है।