25 वर्षीय अमेरिकी फाइनेंस इन्फ्लुएंसर बेन बेडर का निधन हो गया है। उनकी गर्लफ्रेंड रीम ने इसकी पुष्टि की। बेन के 20 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे और मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

मियामी: अमेरिका के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बेन बेडर की मौत हो गई है, इस बात की जानकारी उनकी गर्लफ्रेंड रीम ने दी। मियामी के रहने वाले बेन के टिकटॉक, इंस्टाग्राम और एक्स पर 20 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे और वह एक फाइनेंस इन्फ्लुएंसर थे। बताया जा रहा है कि टिकटॉक पर अपना आखिरी वीडियो शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई। रीम ने लिखा कि बेन उनकी ज़िंदगी में मिले सबसे दयालु, देखभाल करने वाले और उदार इंसान थे। उन्होंने यह भी लिखा कि बेन हर किसी से सच्चे दिल से प्यार करते थे।

अपनी फाइनेंशियल सलाह और लाइफस्टाइल की वजह से अमेरिका और बाहर के युवाओं के बीच मशहूर हुए बेन की 25 साल की उम्र में मौत हो गई। रीम ने अपने नोट में बताया है कि जिस रात उनकी मौत हुई, उस रात उन्होंने डिनर डेट का प्लान बनाया था और इसी बीच यह हादसा हो गया।

मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। बेन के परिवार ने फैंस से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। रीम ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मौत के कारण के बारे में और जानकारी सामने आएगी।