इमरान खान (Imran Khan) ने एक टॉक शो (Talk Show) में खुद की तुलना गधे (Donkey) से की और कहा कि ब्रिटिश सोसाइटी (British society) ने मेरा काफी वेलकम किया। लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं माना। मैं पाकिस्तानी था और जितना भी कोशिश कर लूं पाकिस्तानी ही रहूंगा। गधे पर लकीरें खींचने से वह जेब्रा नहीं बन जाएगा। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former Prime Minister Imran Khan) का हैरतअंगेज बयान सामने आया है। उन्होंने खुद की तुलना गधे (Donkey) से कर दी है। यह सब एक टॉक शो (Talk Show) के दौरान हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Goes viral on social Media) हो रहा है। वीडियो में इमरान कहते दिख रहे हैं कि आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा (Zebra) नहीं बन जाता, वह गधा ही रहता है। कुछ यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि इमरान वाकई हिम्मत वाले हैं, जो खुद को गधा कह पा रहे हैं। 

वीडियो में इमरान खान कहते दिख रहे हैं कि मैंने ब्रिटिश सोसाइटी (british society) को कभी अपना घर नहीं समझा। मैं पाकिस्तानी हूं और चाहकर भी अंग्रेज नहीं बन सकता। इमरान ने कहा कि मैं ब्रिटिश सोसाइटी का हिस्सा भी था। मेरा स्वागत हुआ। बहुत कम लोगों को ब्रिटिश सोसाइटी इस तरह वेलकम करती है। 

Scroll to load tweet…

टॉक शो में स्वीकार किया इमरान ने 
यह पूरा वाकया द सेंट्रम मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुए एक टॉक शो का है। इस शो में इमरान ने पाकिस्तान और वहां की राजनीति को लेकर चर्चा की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इस शो की एक वीडियो क्लिप भी जारी की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा गधा, गधा ही रहता है। यह क्लिप अब वायरल हो रही है। 

लकीरें डालने से गधा जेब्रा नहीं बन जाएगा
इमरान ने यह बात पाकिस्तान छोड़कर जाने वाले वहां के टैलेंटेड लोगों से जुड़े सवाल पर कहा था। इमरान ने कहा, मैंने खुद 20 से 30 साल देश के बाहर गुजारे। क्रिकेट खेलता था, लेकिन इसका कभी अहसास नहीं किया। ब्रिटिश सोसाइटी ने मेरा काफी वेलकम किया जबिक वे कम ही लोगों को एक्सेप्ट करते हैं। मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना। मैं पाकिस्तानी था। कितना भी कोशिश कर लूं पाकिस्तानी रहूंगा। जैसे गधे पर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाएगा। वह गधा ही रहेगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा

19 साल की लड़की के वीडियो को टिकटॉक ने बताया बेहद कामुक, सोशल मीडिया पर घटा दी रीच