सार
फाइजर कंपनी की पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मैं आत्महत्या नहीं कर रही। अगर मौत होती है तो उसके लिए सरकार और कंपनी जिम्मेदार है।
वर्ल्ड न्यूज। फाइजर कंपनी की पूर्व कर्मचारी का एक सनसनीखेज वीडियो पोस्ट सामने आया है। फार्मा दिग्गज कंपनी फाइजर के वैक्सीन में गड़बड़ी की जानकारी लीक करने वाली मेलिसा मैकएटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि अगर उनकी मौत होती है तो इसके लिए सरकार और कंपनी जिम्मेदार होगी। मेलिसा मैकएटी फाइजर की पूर्व कर्मचारी रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि किसी तरह के नुकसान की आशंका है।
एस्ट्राजेनेका की ओर से दुनियाभर में कोविड वैक्सीन वापस लेने का ऐलान किया है। व्हिसलब्लोअर मेलिसा मैकएटी ने फाइजर के टीकों में गड़बड़ी की मेल लीक करने में उन्होंने ये जानकारी दी थी कि MRNA वैक्सीन में लैब टेस्टिंग में मानव भ्रूण ऊतक का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि बाद में इस आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी थी। मैकएटी इससे लोगों की मौत पर चिंता भी जताई थी।
दो बोइंग व्हिसलब्लोअर्स की मौत से परेशान मैकएटी
दो बोइंग व्हिसलब्लोअर्स की अचानक हुई मौत ने फाइजर की पूर्व कर्मचारी को चिंता में डाल दिया है। इसके बाद उसने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खुद को हताश और निराश बता रही हैं। उन्होंने कहा कि वह व्हिसलब्लोअर हैं और मैन्यूफैक्चरिंग क्वालिटी के साथ कुल 10 साल फाइजर कंपनी में काम किया है। लेकिन अब मुझे इस कंपनी से जान का खतरा महसूस हो रहा है।
वीडियो पोस्ट