सार

फ्रांस के अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ओलिवियर डसॉल्ट की कंपनी डसॉल्ट ही राफेल विमान बनाती है। हालांकि, राजनीतिक कारणों और हितों के टकराव जैसी वजहों के चलते ओलिवियर ने कंपनी के बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था।

पेरिस. फ्रांस के अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ओलिवियर डसॉल्ट की कंपनी डसॉल्ट ही राफेल विमान बनाती है। हालांकि, राजनीतिक कारणों और हितों के टकराव जैसी वजहों के चलते ओलिवियर ने कंपनी के बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था। 

डसॉल्ट फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे। ओलिवियर फ्रांसीसी उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के बेटे और कंपनी के संस्थापक मार्केल दसॉल्ट के पोते थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डसॉल्ट की मौत पर दुख जताया है। 

दुर्घटनाग्रस्त हुआ निजी हेलिकॉप्टर
फोर्ब्स ने 2020 में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में डसॉल्ट भाइयों और बहन को 361वां स्थान दिया था। बताया जा रहा है कि ओलिवियर छुट्टी मनाने गए हुए थे। तभी उनका निजी हेलिकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश में उनका पायलट भी मारा गया है। 

ओलिवियर डसॉल्ट पर एविएशन कंपनी के अलावा ली फिगारो अखबार भी है। ओलिवियर फ्रांस की नेशनल असेंबली के लिए 2002 में चुने गए थे। वे ओइस एरिया से प्रतिनिधि थे। इतना ही नहीं ओलिवियर पर 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।