सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल पर भी दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात के वीडियो शेयर किए गए हैं।

PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। जापान के प्रधानमंत्री के बुलावे पर वह जी7 शिखर सम्मेलन हिरोशिमा में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुचे। यहां से वह आस्ट्रेलिया जाएंगे। जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात दुनिया के 21 देशों के टॉप लीडर्स से हुई। इन नेताओं से वह बेहद दोस्ताना रिश्ता साझा करते नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल पर भी दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात के वीडियो शेयर किए गए हैं।

YouTube video player

शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं से मुलाकात

पीएम मोदी ने शनिवार को शिखर सम्मेलन में दर्जन भर राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात की है। वह अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह के साथ बातचीत किए। पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की थी। समिट के इतर उन्होंने यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से भी मुलाकात की थी। इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में यह प्रतिमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश देती है जो शांति और सद्भाव के गांधीवादी आदर्श हैं।

रविवार की शाम को पीएम मोदी पहुंचे पापुआ न्यू गिनी...

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा में सबसे पहले जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे। यहां वह अपने समकक्ष जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में बतौर गेस्ट शिरकत करने पहुंचे थे। भारत जी7 का सदस्य नहीं है। G7 दुनिया के सात विकसित और अमीर देशों का समूह है। जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहा जाता है। यहां पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी के लिए रविवार को रवाना हुए। पापुआ न्यू गिनी से पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। यहां वो भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी एल्बानीज से मुलाकात करेंगे। 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

विदेश में मोदी का ऐसा स्वागत कभी नहीं देखा होगा: पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए हमारे प्रधानमंत्री के पैर- देखें Video