सार
इक्वाडोर के टीवी स्टूडियो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लाइव टीवी प्रसारण के दौरान एक बंदूकधारी ने जंग का ऐलान कर दिया। इसके बाद वहां मिलिट्री ऑपरेशन छेड़ दिया गया है।
Ecuador Live Studio. इक्वाडोर में लाइव टीवी प्रसारण के दौरान बंदूकधारी ने देश में युद्ध की स्थिति घोषित कर दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। इक्वाडोर मिलिट्री ने इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन लांच कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में इक्वाडोर का सबसे खतरनाक अपराधी जेल से भागने में कामयाब रहा, जिसकी वजह से सुरक्षा का संकट गहरा गया है। इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ को देश में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष की स्थिति का ऐलान करना पड़ गया।
गैंगस्टर ने किया युद्ध का ऐलान
इक्वाडोर के प्रेसीडेंट डैनियल नोबोआ ने देश में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष का ऐलान कर दिया। यह उस घटना के कुछ ही देर बाद हुआ, जब गैंगस्टर ने लाइव टीवी पर युद्ध का ऐलान किया। यह अपराधी कुछ ही दिन पहले जेल से फरार हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कोलंबिया और पेरू जैसे देश कोकीन की सप्लाई करते हैं, इनके बीच इक्वाडोर में शांति ही रहत है लेकिन हाल के दिनों में मैक्सिकन और कोबलंबिया ड्रग कार्टेल के बीच इक्वाडोर पर कंट्रोल को लेकर गैंगवार की स्थिति बन गई है जिसकी वजह से इक्वाडोर में भी हिंसा के मामले बढ़ गए हैं।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति नाबोआ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि मैं आर्म्ड फोर्सेस को मिलिट्री ऑपरेशन चलाने और इन गैंग्स को न्यूट्रिलाइज करने का आदेश देता हूं। राष्ट्रपति की इस घोषणा से ठीक पहले गैंगस्टर राइफल और ग्रेनेड के साथ टीसी टेलीविजन के स्टूडियो में घुस गया, जहां लाइव प्रोग्राम चल रहा था। तब टीवी स्टूडियो से गन शॉट्स सुनाई दिए और लोग यह चिल्लाते सुने कि डोंट शूट, प्लीज डोंट शूट। गैंगस्टर ने लोगों को जमीन पर लेटने के लिए कहा और स्टूडियो की लाइट्स ऑफ कर दी गई। टीसी टेलीविजने ने न्यूज एजेंसी को व्हाट्सअप पर मैसेज दिया कि क्रिमिनल स्टूडियो में घुस गए हैं और वे हमें मार देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
अमेरिकी कंपनी का चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंंडिंग का सपना चकनाचूर, फेल हुआ पहला प्राइवेट मून मिशन