सार
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया। हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई सैनिकों और महिलाओं को किडनैप कर उनके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।
Israel Hamas War Update: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया। इस हमले में इजराइल के 700 लोगों की मौत हो गई, जबकि हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई सैनिकों और महिलाओं को किडनैप कर लिया। हमास के आतंकियों की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महिलाओं के सिर काटने के बाद लाश के साथ भी दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।
हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को इजराइल में चल रहे एक म्यूजिकल फेस्ट के दौरान हमला किया। इतना ही नहीं, हमास के आतंकी जमीन और समुद्र के रास्ते से भी इजरायल में घुस गए और लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इजराइल में एक ही जगह पर हमास के आतंकियों ने 260 लोगों की जान ले ली।
कई लोगों के सिर में मारी गोली
हमास के आतंकी हमले में जिंदा बची एक महिला ने अपने दोस्त के सामने उनकी दरिंदगी का किस्सा सुनाया। महिला ने बताया कि हमास के आतंकियों ने लाश के सामने ही कई औरतों से रेप किया। वहीं, कई पुरुषों के सिर में गोली मार दी।
लाशों के सामने औरतों से किया बलात्कार
हमास के हमले में बचे एक प्रत्यक्षदर्शी ने आतंकियों की दरिंदगी बयां करते हुए कहा- मेरे सामने कई लाशें बिछी हुई थीं। इनमें ज्यादातर डेडबॉडी जवान महिलाओं के थे। इन शवों पर कपड़े न के बराबर थे। आतंकियों ने कई महिलाओं के साथ पुरुषों के शवों के सामने ही बलात्कार किया। उनसे जान बचाने के लिए कुछ लोग झाड़ियों की तरफ भागे लेकिन आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी।
चारों तरफ से बरसा रहे थे गोलियां
हमास के हमले में बचे एक शख्स ने बताया- मैं किसी तरह बचकर एक झाड़ी में जाकर छुप गया। मेरे चारों तरफ से तड़ातड़ गोलियों की बरसात हो रही थी। मेरे पास अपनी जान बचाने के लिए कोई हथियार नहीं था। मैंने किसी तरह खुद को बचाते हुए सिक्योरिटी तक पहुंचने का रिस्क उठाया। जब मुझे मिलिट्री और पुलिस की गाड़ियां दिखीं तब जाकर जान में जान आई।
हमास के आतंकियों से बरामद हुई ये चीजें
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के सैनिकों ने हमास के कई आतंकियों को पकड़ लिया। जब उन्होंने आतंकियों के ट्रकों की तलाशी ली तो उसमें कई खतरनाक हथियार मिले। हमास के आतंकियों के पास से RPG लांचर, हाई टेक कम्युनिकेशन डिवाइसेज, एके -47 और रूस में बने हथियार भी मिले। इसके साथ ही उनके पास से कुरान की भी कई कॉपियां मिली हैं।
ये भी देखें :
जानें कितनी ताकतवर है हमास से लड़ रही इजराइली सेना, कौन-कौन से घातक हथियार?