सार

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को बेरूत में हुए इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 76 घायल हो गए।

तेल अवीव: लेबनान में इज़रायल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी बेरूत में पिछले दिनों हुए एक शक्तिशाली हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की मौत हो गई। इस घटना पर अभी तक इज़रायल, हिजबुल्ला या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। 

अगर ज़ैनब नसरल्लाह की मौत की पुष्टि होती है, तो इज़रायल और हिजबुल्ला के बीच मौजूदा संघर्ष का स्वरूप बदल सकता है। पिछले दिनों हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्लाह को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में बेरूत में भारी तबाही हुई थी। कई इमारतें ढह गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 2 लोगों की मौत हो गई और 76 घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि इज़रायल का हवाई हमला हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया था। माना जा रहा है कि नसरल्लाह के वहां मौजूद होने की सूचना पर यह हमला किया गया। संकेत मिले हैं कि हवाई हमले के वक्त नसरल्लाह मुख्यालय में ही थे। इजरायली खुफिया एजेंसियों के शुरुआती आकलन के मुताबिक, हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने या घायल होने की आशंका नहीं है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।