सार

इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने कहा कि वह कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह भ्रम में हैं, किसी की सलाह नहीं सुन रहे। इमरान को सिर्फ अपनी चापलूसी सुनना पसंद है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) रविवार को नेशनल असेंबली में अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। कहा जा रहा है कि इमरान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो पाएं इसकी संभावना कम है। चार साल पहले जिस इमरान खान को पाकिस्तान में बदलाव लाने वाला नेता कहा जाता था आज स्थिति ऐसी है कि उनके अपने साथी भी उनके खिलाफ हो गए हैं। 

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने मीडिया से बात ही है और उनके कई राज खोले हैं। रेहम खान ने कहा है कि इमरान कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान भ्रम में हैं। वह किसी की सलाह नहीं सुन रहे हैं। रेहम खान ने कहा कि अगर उन्होंने सलाह सुनी होती तो शायद मैं अब भी उनसे शादी कर लेती। रेहम खान ने इमरान खान के साथ अपनी शादी को गलती बताया। उन्होंने कहा कि मुझे इनकी सच्चाई नहीं पता थी। इन्होंने सिर्फ लोगों से झूठे वादे किए। इमरान कहते हैं कि उनके आसपास गलत लोग हैं। सच्चाई यह है कि वह खुद गलत हैं। जो व्यक्ति जैसा होता है उसके आसपास वैसे लोग ही जमा होते हैं।

केवल अपनी चापलूसी सुनना चाहते हैं इमरान
रेहम खान ने कहा कि इमरान खान को सिर्फ अपने से मतलब है। वह अपनी कुर्सी और पावर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह टोने-टोटके पर भी काफी विश्वास करते हैं। इमरान अपनी ही दुनिया में जीते हैं। हकीकत की जगह वह सिर्फ अपनी तारीफ सुनना चाहते हैं। उन्हें यह पसंद है कि आसपास के लोग सिर्फ उनका नाम लेते रहें। वह एक ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो केवल चापलूसी सुनना चाहता है। यह उम्मीद करना कि इमरान खान के पास बाकी दुनिया की तरह ही समझ है, उन्हें बहुत अधिक श्रेय देना है। वह हमेशा भ्रम में रहते हैं। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं पाकिस्तान के तीन कठपुतली जिनका जिक्र पीएम इमरान खान बार-बार कर रहे...क्यों करना चाहते पद से हटाना?

बी ग्रेड फिल्म की कहानी जैसा है इमरान का दावा
इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र रचा गया है। इसपर रेहम खान ने कहा कि यह कहानी गढ़ी गई है। यह किसी बी ग्रेड फिल्म की कहानी की तरह है। इससे पहले रेहम खान ने ट्वीट किया था कि इमरान खान इतिहास हो गए हैं। मुझे लगता है कि हमें उस गंदगी को साफ करने के लिए एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए जिसे उन्होंने छोड़ा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जनता के सामने आंसू बहाते हुए इमरान खान ने क्यों लिया बरखा दत्त का नाम