Bushra Bibi Worst Condition in Jail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की हालत इस वक्त जेल में काफी खराब है। उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी उनकी बहन ने दी है।

Imran Khan Wife Bushra Bibi in Jail: पाकिस्तान में इस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज वट्टू ने इस बात का खुलासा किया है कि बुशरा को अपने परिवार से मिलने के लिए जेल के अंदर भूख हड़ताल करनी पड़ी। इतना ही नहीं इमरान खान की पत्नी को जेल में मुश्किल और गैरकानूनी चीजों का सामना करना पड़ रहा है। जेल में वो बेहद ही बुरे हालत में रह रही हैं। उनकी जेल की कोठरी की छत से पानी टपक रहा है, चूहे घूम रहे हैं, इलेक्ट्रिक बोर्ड में करंट दौड़ रहा है। इतना ही नहीं दो दिनों तक बिजली कटी रहती है।

अपनी बात रखते हुए इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज ने इस बात की जानकारी दी कि भले ही उनकी बहन को परिवार से मिलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन बहुत सारी मुश्किलों के बाद। इतना ही नहीं बुशरा से मिलने के लिए उनके परिवार को अंदर जाने से पहले घंटों जेल के बाहर इंतजार करना पड़ा। मरियम ने बताया कि बुशरा की तबीयत खराब हो गई है। मरियम ने कहा, "बुशरा बीबी बहुत कमजोर हो गई हैं और उनका वजन लगभग 15 किलोग्राम कम हो गया है," उन्होंने कहा कि उनकी बहन का मनोबल "अभी भी बना हुआ है।"

मरियम ने इस बात का भी आरोप लगाया कि बुशरा को कई मामलों में जमानत नहीं दी गई है और उन्हें अपने पति और पीटीआई नेता इमरान खान से मिलने की भी अनुमति नहीं दी गई है। इन सबके अलावा महासचिव सलमान अकरम राजा ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि आजम खान स्वामी को सीनेट में विपक्ष के नेता के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इमरान ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के लिए अपने उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए पांच नामों का अनुरोध किया है। अब देखना ये होगा कि इससे पाकिस्तान की राजनीति किस तरह से प्रभावित होने वाली है।