सार

प्रेमिका से मिलने की चाह में पाकिस्तानी युवक ने बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया। 25 किमी अंदर आने के बाद BSF ने पकड़ा। पाक सेना ने वापस लेने से इनकार किया।

वर्ल्ड न्यूज, india pakistan border sindh lover bsf interrogation । प्यार के लिए लोग हर हद पार कर जाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन किसी देश की की सीमा लांघने के मामले कम ही प्रकाश में आते हैं, वो भी जब दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते तल्खी भरे हों । ऐसा ही एक मामला भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में सामने आया है। जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला 21 वर्षीय जागसी कोली अपनी प्रेमिका से मिलने सीमा से सटे गांव में आया था। लेकिन वो भारतीय सीमा में आ गया । इस दौरान ना तो पाकिस्तान की आर्मी ने उसे रोका ना ही वो भारतीय जवानों की निगाह में आया। जब ये युवक भारत में करीब 25 किलोमीटर अंदर तक आ गया । इसके बाद बीएसएफ को इसकी जानकारी मिली।

प्रेमिका के घरवालों ने खदेड़ा तो आ गया भारत

पाकिस्तानी युवक ने बीएसएफ को दी गई जानकारी में बताया कि वो पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है। 24 अगस्त को पाकिस्तान और भारत की सीमा से सटे गांव खारोदा पहुंचा था। यहां उसकी प्रेमिका के घरवाले उसके पीछे पड़ गए थे। इसके बाद उनसे बचने के लिए यहां से भागा था। इस दौरान गलती से वो बॉर्डर पार करके भारत में आ गया था। वो चलते-चलते 25 किलोमीटर तक आ गया था। इसके बाद बीएसएफ को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इस युवक से पूछताछ शुरु की। इसका पासे से एक मोबाइल में दो सिम, और एक डायरी मिली है।
 

पाकिस्तान ने अपना नागरिक लेने से किया इंकार

भारतीय एजेसिंयों ने पूरी तस्दीक करने के बाद इस युवक का मामला पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में उठाया था। लेकिन पाक आर्मी ने इसे वापस लेने से इंकार कर दिया है। इसके बाद सेना ने इसे बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद से ये युवक पुलिस का सिरदर्द बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- 

Video: कनाडाई पुलिस पर खालिस्तानियों का साथ देने का आरोप, लगे वंदे मातरम के नारे