सार
पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पीएम मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों को उनकी दिवंगत मां हीराबेन की पेंटिंग गिफ्ट की।
पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ो लोग ने तिरंगा लहराते हुए 'हर हर मोदी,घर घर मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी ने इनके साथ बातचीत भी की। पीएम मोदी से मिलने आए लोगों में हर आयु के लोग शामिल थे। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग उनके लिए गिफ्ट लेकर आए। जहां एक तरफ कुछ लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली, तो वहीं कुछ लोगो ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन की पेंटिंग सौंपी।
पीएम मोदी जैसे ही पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, तो उन्हें पोर्ट मोरेस्बी एयर पोर्ट पर खुद देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के दी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद मांगा। इस पर पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें गले लगा लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
पापुआ न्यू गिनी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम जेम्स मारापे के साथ 22 मई को भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री, पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर गया हो।
नरेंद्र मोदी को ग्लोबल लीडर मानता है देश
सम्मेलन में पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनका देश भारत के नेतृत्व में आगे चलने को तैयार है। जेम्स मारापे ने कहा कि प्रशांत द्वीप समूह के देश नरेंद्र मोदी को ग्लोबल साउथ का लीडर मानते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के नेतृत्व का समर्थन करेंगे।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई
रूस-यूक्रेन जंग के चलते हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए जेम्स मारापे ने कहा, "हम ग्लोबल पावर प्ले के पीड़ित हैं। आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं। ग्लोबल फोरम्स में हम आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन संकट के चलते वहां महंगाई बढ़ा गई है।