लंदन में एक भारतीय मूल के इन्वेस्टमेंट बैंकर की ₹3 करोड़ से ज़्यादा की सालाना कमाई ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपनी कमाई का राज़ और युवाओं को करियर की सलाह भी दी।
विदेश (Abroad) जाने पर अच्छी कमाई हो सकती है, ये तो लगभग सभी मानते हैं। लेकिन इतनी ज्यादा सैलरी (salary) मिल सकती है, ये बात कम ही लोग जानते हैं। लंदन (London) में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की कमाई जानकर हर कोई हैरान है। उन्होंने न सिर्फ बताया कि वो इतनी सैलरी कैसे कमाते हैं, बल्कि लोगों को जरूरी सलाह भी दी। उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
लंदन में सालाना तीन करोड़ कमाने वाला ये शख्स एक इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker) है। इंस्टाग्राम पेज सैलरी स्केल (Salary Scale) के भारतीय मूल के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर पीयूष मोंगा ने इस इन्वेस्टमेंट बैंकर से बात की। ये इन्वेस्टमेंट बैंकर कोई नया नहीं है, उन्हें आठ साल का अनुभव है। उन्होंने बताया कि वो सालाना 3.17 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं, लेकिन अपनी असली कमाई नहीं बताई।
कमाई का राज क्या है? : अच्छी कमाई का मंत्र क्या है, ये पूछने पर इन्वेस्टमेंट बैंकर ने शिक्षा को सबसे ऊपर रखा। उनका मानना है कि अच्छी शिक्षा, अच्छी कमाई में मदद करती है। साथ ही सही समय पर सही जगह होना भी जरूरी है। कनेक्शन और मेहनत को भी वो अहमियत देते हैं।
इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने वालों को क्या सलाह? : भविष्य में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग को करियर के तौर पर चुनने के इच्छुक लोगों को पहले से तैयारी करनी चाहिए। इंटर्नशिप के जरिए अच्छा अनुभव हासिल करना चाहिए, ये सलाह उन्होंने युवाओं को दी।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स उनकी सैलरी से हैरान हैं, तो कुछ का कहना है कि इतनी सैलरी मिलना मुमकिन नहीं। एक यूजर ने लिखा कि उनका लिंक्डइन अकाउंट देखना चाहिए, उनकी योग्यता क्या है, ये जानना जरूरी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लंदन में इतनी सैलरी मिल ही नहीं सकती, वहां का राष्ट्रीय औसत 35,000 पाउंड है। कुछ यूजर्स ने शक जताते हुए कहा कि ये शख्स अपनी सैलरी बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है, ऐसा हो ही नहीं सकता। एक यूजर ने तो ये भी सलाह दे डाली कि इतनी कमाई हो रही है तो अपने कपड़े और जैकेट बदल लो।
नौकरी की तलाश में विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन हर देश में अच्छी नौकरी और कमाई नहीं मिलती। कुछ देशों में ही भारतीयों को अच्छी सैलरी मिलती है। इस लिस्ट में अमेरिका सबसे आगे है।
