मेटा ने अपनी एआई टीम से हाल ही में 600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। अब इन्हें जॉब देने के लिए भारतीय मूल के एआई स्टार्टअप फाउंडर सुदर्शन कामथ आगे आए हैं। उन्होंने X पर जॉब डिटेल्स और सैलरी को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है।  

Meta Layoffs: मेटा द्वारा अपनी नई एआई टीम से 600 कर्मचारियों की छंटनी की खबरों के बीच, कई स्टार्टअप और एन्टरप्रेन्योर्स ने ऐसे लोगों को नौकरी ऑफर की है, जिन्होंने मार्क जुकरबर्ग की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स में अपनी नौकरी खो दी है। जॉब ऑफर करने वालों में भारतीय मूल के AI स्टार्टअप स्मॉलेस्ट एआई के फाउंडर सुदर्शन कामथ भी शामिल हैं।

क्या होगी नौकरी की लोकेशन?

अमेरिका स्थित इस टेक जायंट स्मॉलेस्ट एआई के को-फाउंडर सुदर्शन कामथ ने गुरुवार को एक्स पर बताया कि उनकी कंपनी स्मॉलेस्ट एआई मेटा से निकाले गए कर्मचारियों को जॉब ऑफर कर रही है। यह अपॉइंटमेंट सैन फ्रांसिस्को में होगी।

Scroll to load tweet…

कितनी सैलरी ऑफर कर रही स्मॉलेस्ट एआई?

सुदर्शन कामथ ने बताया कि मेटा के बर्खास्त कर्मचारियों को हर साल 2 से 6 लाख डॉलर के बीच मूल वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें फ्लेक्सिबल इक्विटी भी दी जाएगी। यानी ऐसे अट्रैक्टिव वेतन के साथ कर्मचारियों को काफी अच्छा ऑफर मिल रहा है।

जॉब के लिए क्या है क्राइटेरिया?

स्मॉलेस्ट एआई के संस्थापक ने नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट के लिए कुछ जरूरी चीजें भी बताई हैं। उन्होंने लिखा है कि "मुझे स्पीच इवैल्यूएशन, स्पीच जेनरेशन, फुल डुप्लेक्स स्पीच टू स्पीच के एक्सपीरियंस वाले लोग चाहिए। जो भी लोग इन चीजों को फुलफिल करते हों, वो डायरेक्ट मैसेज करें।

मेटा में क्यों हो रही छंटनी?

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के चीफ AI ऑफिसर अलेक्जेंडर वांग ने कर्मचारियों को बताया, "हमारी टीम का साइज कम करने से, फैसले लेने के लिए कम कन्वर्शेसन की जरूरत होगी। साथ ही हर एक व्यक्ति ज्यादा लोड वहन करने वाला होगा, जिससे उसका स्कोप और इम्पैक्ट बढ़ेगा। हालांकि, इस छंटनी से मेटा के टीबीडी लैब ग्रुप के कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे। बता दें कि इन्हें काफी ऊंचे वेतन पर हायर किया गया है। इस छंटनी से सुपरइंटेलिजेंस लैब्स के कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसके अलावा मेटा के फंडामेंटल एआई रिसर्च या एफएआईआर यूनिट के कर्मचारी, प्रोडक्ट रिलेटेड एआई और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिट्स के कर्मचारियों की नौकरी पर भी असर पड़ेगा।