सार

शुक्रवार को वह किसी काम से जा रहा था कि सिडनी के उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आधा दर्जन की संख्या में हमलावर पहुंच गए।

Khalistani radicals brutally beaten Indian student: आस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को खालिस्तानी समर्थकों ने बुरी तरह से पिटाई की। 23 वर्षीय भारतीय छात्र को लोहे की राड से पीटा। छात्र जब काम पर जा रहा था उसी समय चरमपंथियों ने उस पर हमला बोल दिया। घटना सिडनी के पश्चिमी कस्बे मेरीलैंड्स की है। स्टूडेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुआ छात्र पर हमला?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 23 वर्षीय भारतीय युवक पढ़ाई करता है। शुक्रवार को वह किसी काम से जा रहा था कि सिडनी के उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आधा दर्जन की संख्या में हमलावर पहुंच गए। ये लोग युवक को उसकी कार की ड्राइविंग सीट से खींचने की कोशिश की। युवक ने बताया कि सुबह 5.30 बजे जब मैं काम पर जा रहा था, कुछ 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर हमला कर दिया। जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा ये खालिस्तान समर्थक अचानक आ गए। उनमें से एक ने मेरे वाहन का बाईं ओर का दरवाज़ा खोला और मेरी बाईं आंख के नीचे मेरे गाल पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया गया और लोहे की छड़ों से पिटना शुरू कर दिया। जब वे लोग उसे पीट रहे थे, दो हमलावर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर पूरे समय बार-बार खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।

पीड़ित छात्र ने बताया कि वह लोग मारने के बाद वहां से यह कहते हुए चले गए कि खालिस्तान मुद्दे का विरोध करने के लिए यह मेरे लिए एक सबक होना चाहिए। धमकी भी दी कि यदि फिर विरोध किया तो और इस तरह का सबक देने के लिए वे तैयार हैं।

छात्र को अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती

न्यू साउथ वेल्स (एनएसएफ) पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को वेस्टमीड हॉस्पिटल में पहुंचाया। छात्र के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक 23 वर्षीय व्यक्ति रूपर्ट स्ट्रीट पर टहल रहा था तभी धातु के खंभे से लैस चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। युवक को कथित तौर पर लात मारी गई, मुक्का मारा गया और धातु के खंभे से बार-बार मारा गया। मारने के बाद चारों आरोपी एक ग्रे सेडान में घटनास्थल से चले गए।

ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं: मेरीलैंड्स सांसद

मेरीलैंड्स के संसद सदस्य ने कहा कि हमारे स्थानीय समुदाय में उग्रवाद या किसी भी प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मैंने इस घटना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और जैसे ही स्थिति सामने आएगी, उस पर नजर रखूंगा।

मेलबर्न में खालिस्तानियों और भारतीय समर्थकों में आए दिन झड़प

जनवरी में तथाकथित 'पंजाब स्वतंत्रता जनमत संग्रह' के दौरान मेलबर्न में खालिस्तानी कार्यकर्ताओं और भारत समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच दो अलग-अलग झड़प हुए। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से खालिस्तानी अलगाववादियों की भारत विरोधी गतिविधियों और देश में हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने को कहा था। कुछ देशों में खालिस्तानी समूहों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हाल ही में नई दिल्ली में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हिंसा की वकालत करने वालों या आतंकवाद को वैध बनाने वालों को जगह नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

एलीसी पैलेस से भारत-फ्रांस ने दोस्ती के नए दौर का किया ऐलान: पीएम मोदी और प्रेसिडेंट मैक्रां की द्विपक्षीय वार्ता की 10 प्रमुख बातें