सार

शिकागो में एक भारतीय छात्र की पेट्रोल पंप के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेलंगाना के 22 वर्षीय साई तेजा नुकारापु पार्ट टाइम काम करते थे। हत्या के कारणों की जांच जारी है।

Indian Student shot dead in Chicago: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिकागो शहर में हथियारबंद लोगों ने छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र, एक पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम जॉब करता था। हालांकि, जब उसकी हत्या की गई तो वह ड्यूटी पर नहीं था। मृतक, तेलंगाना का रहने वाला है। उसकी पहचान 22 वर्षीय साई तेजा नुकारापु के रूप में हुई थी। 

तेलंगाना के खम्मम जिला में रहता है परिवार

शिकागो में मारे गए भारतीय छात्र साई तेजा नुकारापु का गृह जनपद खम्मम है। इनके माता-पिता यहीं रहते हैं। बीआरएस नेता मधुसूदन थाथा ने घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी है। मृतक छात्र के परिजन ने बताया कि जब उनके बेटे को हमलावरों ने गोली मारी तो वह वहां अपने मित्र की मदद के लिए पेट्रोल पंप पर था। उस वक्त उसकी वहां ड्यूटी नहीं थी। उसने उनके बेटे को पेट्रोल पंप पर रहने का अनुरोध किया था। थाथा ने कहा कि उन्होंने मामले में मदद के लिए तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) के सदस्यों से भी बात की है।

दूतावास ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुद्दा उठाया

शिकागो में भारतीय छात्र की हत्या के बाद वहां स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूतावास ने यह कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।

शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया: हम भारतीय छात्र नुकारापु साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। वाणिज्य दूतावास पीड़ित के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद देगा।

अमेरिका में एमबीए कर रहे थे साई तेजा

साईं तेजा ने भारत में ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए के लिए यूएस गए थे। वह अपने खर्च को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। इसके लिए वह अमेरिका में पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइमर के तौर पर काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास के बाद एक और संत गिरफ्तार